Viral24-Logo
RRR फिल्म के फेमस गाने ‘नाटू नाटू' पर दो लड़कियों ने डंगरी पहन किया डांस, वीडियो को एक करोड़ दस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.4K | 5 | 2 years ago

RRR फिल्म के फेमस गाने ‘नाटू नाटू' पर दो लड़कियों ने डंगरी पहन किया डांस, वीडियो को एक करोड़ दस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका...

RRR फ़िल्म के फेमस गाने ‘नाटू नाटू’ दो लड़कियों का डांस तेजी से वायरल हो रहा लड़कियों ने मचाया धमाल, देखे Video

दोस्तों डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ एक सुपर डुपर हिट फिल्म में साउथ एक्टर राम चरण, जूनियर एनटीआर साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अजय देवगन, आलिया भट्ट जैसे बड़े कलाकारों ने सबकी एक्टिंग से सबका दिल जीता फिल्म का गाना  ‘नाटू नाटू’  फिल्म रिलीज होने के पहले से लेकर अब भी लोगों के जहन में बसा हुआ है।

फिल्म में‌ रामचरण तेजा, जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे खास बात यह है की फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आलिया भट्ट ने भूमिका निभाई। इसी फ़िल्म के फेमस गाने  ‘नाटू नाटू’ दो लड़कियों का डांस तेजी से वायरल हो रहा है।

फिल्म का फितूर अभी भी लोगों के सिर चढ़ बोल रहा है फिल्म के गाने और डायलॉग तो फैंस ने रट ही लिए हैं। सोशल मीडिया पर अनेरी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रूपाली गांगुली के साथ इस एवरग्रीन सॉन्ग पर जबरदस्त डांस कर रही है दोनों ने साड़ी पहन रखी है।।

दोस्तों यह वीडियो @swethaa_naidu नाम के इंस्टा अकाउंट पर अपलोड किया गया है वीडियो को अब तक एक करोड़ दस लाख ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 लाख 25 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। लड़कियों के डांस ने सबका दिल जीत लिया है।

Tags RRR गाने लड़कियों धमाल नाटू नाटू RRR फिल्म फेमस गाने dangri poshak डंगरी डांस वीडियो
Share