कभी 19,000 रुपये में मिलती थी 2 लाख में आने वाली बुलेट, 36 वर्ष पुराना बिल देख सबके उड़े होश...
दोस्तों रॉयल एनफील्ड बुलेट भारत में बहुत पसंद की जाती है 1970 और 1980 के दशक में जब भारत में कम बाइक थी तब रॉयल एनफील्ड बुलेट ने लोगों के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई। इस बाइक का लुक देखते ही बनता है। इस बाइक की कीमत तकरीबन 1.50 लाख रुपए है लेकिन आज यह बाइक सिर्फ ₹19000 में मिल रही है जानिए इसका पूरा सच।
इंडियन इंटरनेट 1986 की रॉयल एनफील्ड बुलेट की रिसिप्ट बहुत तेजी से वायरल हो रही है बुलेट 350 बाइक का है जिस पर प्राइस लिखी है 18,700 । लेकिन आज इस बाइक की कीमत है 1.60 लाख रुपए ।
बता दे इस पुरानी रिसिप्ट की फोटो royalenfield_4567k नाम के इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट किया गया है जिसने यह पोस्ट शेयर की उसने कैप्शन में लिखा- , "1986 में रॉयल एनफील्ड 350cc."
यह बिल 23 जनवरी 1986 का है जिसे बोकारो स्टील सिटी के कोठारी मार्केट के एक रॉयल एनफील्ड डीलर से खरीदा गया था बाइक की कीमत 18,800 रुपए थी 250 रुपए के डिस्काउंट के बाद 18700 में बिकी थी।
पुरानी यादें हुईं ताजा
वायरल हुआ 36 साल पुराना बिल
बता दे रॉयल एनफील्ड बुलेट की रिसिप्ट का यह पुराना बिल लगभग 36 साल पुराना है जो सोशल मीडिया पर अब बहुत वायरल हो रहा है इसकी तस्वीर देख यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कुछ कह रहे हैं पुरानी अच्छी यादें ताजा हो गई है जबकि एक यूजर ने लिखा- इतने पैसे में तो आजकल इस बाइक के टायर आते हैं।
किसी दूसरे यूजर ने लिखा-जिसने भी यह बाइक खरीदी वह इतना तो इसका टैक्स दे रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा-इतने का तो यह बाइक 1 महीने में पेट्रोल ही पी जाती है।