Viral24-Logo
ripped जींस के साथ एक्सपेरिमेंट करना सारा अली खान को पड़ा महंगा, हो गई ट्रोल यूजर बोले- भि''खारी, यह कैसा स्टाइल है....-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.2K | 0 | 2 years ago

ripped जींस के साथ एक्सपेरिमेंट करना सारा अली खान को पड़ा महंगा, हो गई ट्रोल यूजर बोले- भि''खारी, यह कैसा स्टाइल है....

बीच सड़क पर फटे कपड़ो में सारा अली खान, आउटफिट के चलते दोबारा ट्रोल होना पड़ा....

दोस्तों आजकल फैशन एक्सपेरिमेंट करना हर एक व्यक्ति की पहली पसंद बन गई है। लोग यूनिक कपड़े ट्राई करने लगे हैं । क्लॉथस के साथ एक्सपेरिमेंट करने का मतलब यह नहीं है कि आप कैसा भी डिजाइन बना ले। आप में से कुछ लोग ripped जींस या डिस्ट्रेस जींस के दीवाने होंगे। ऐसी जींस इन दिनों ट्रेंड बनी हुई हैं। हाल में सारा अली खान को अपने आउटफिट के चलते दोबारा ट्रोल होना पड़ा।

हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई में स्पॉट किया गया। सारा ने येलो कलर की प्यूमा टी शर्ट और ripped जींस पहनी हुई थी। कुछ लोगों को सारा की जींस स्टाइल पसंद नहीं आया। दोस्तों ripped जींस या डिस्ट्रेस जींस पहनना आज कल कूल माना जाता है लेकिन कई बार बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करना भारी पड़ जाता है ऐसा ही हुआ है सारा अली खान के साथ।

कुछ लोगों को सारा का यह लोग पसंद आ रहा है
एक्ट्रेस ने प्यूमा टी-शर्ट और रिप्ड जींस के साथ प्रिंटेड  इयररिंग्स, लाइट मेकअप और कर्ल्स ओपन हेयर स्टाइल के साथ अपने लुक को पूरा किया।  फैंस  को सारा लुक पसंद आया लेकिन यह अपने इस चीज के चलते ट्रोल हो गए। सारा कि इस लुक पर यूजर्स लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ तो सारा को भिखारी, यह कैसा फैशन है, शोभा नहीं देता, यह पहनने की क्या जरूरत थी, जैसे नेगेटिव कमेंट कर रहे हैं।

बता दे सारा की यह तस्वीर @PR Bollywood नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। सारा के फैंस को उनका यह लुक पसंद आया। वह सारा किस वीडियो पर हार्ट और फायर वाली इमोजी इस पोस्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-https://viral24.in/category/bollywood/nora-fatehi-ne-dikhaya-apna-bold-andaj

 

Tags सारा अली खान एक्सपेरिमेंट एक्ट्रेस मुंबई स्पॉट ripped जींस डिस्ट्रेस जींस ट्रोल यूजर
Share