Viral24-Logo
रश्मिका मंदाना के हाथ पर बने टैटू का है बड़ा खास मतलब ! क्या आप जानते हैं इस टैटू का राज-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 886 | 0 | 2 years ago

रश्मिका मंदाना के हाथ पर बने टैटू का है बड़ा खास मतलब ! क्या आप जानते हैं इस टैटू का राज

पुष्पा फिल्म की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के हाथ पर बना टैटू रखता है एक खास वजह। जानने के लिए खबर को विस्तार से पढ़ें –

पुष्पा फिल्म की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का अभिनय तो आप सबने देखा ही होगा. इनके अभिनय के बहुत लोगो दीवाने भी है. इसी वजह से रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश भी कहा जा सकता है. रश्मिका मंदाना की फैन फोल्लोविंग भी काफी अच्छी है. रश्मिका मंदाना की एक झलक पाने के लिए लोग दूर दूर से आते है. रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में रश्मिका मंदाना बिग बी की फिल्म "गुड बाय" की शुटींग में व्यस्त है.

रश्मिका मंदाना के टैटू का है बड़ा खास मतलब ! क्या आप जानते हैं इस टैटू का राज-image-6246f36169d60
Image Source: Rashmika Mandanna Instagram account

रश्मिका मंदाना अपने फैन्स को कभी भी इगनोर नहीं करती है और उनके कमेंट्स का समय पर रिप्लाई भी करती है. यही वजह है की की रश्मिका मंदाना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहती है. इसी बीच उनके किसी फैन ने उनसे कमेंट में पुच लिया की आपके हाथ पर बने इस टैटू का क्या मतलब है. जिसपर रश्मिका मंदाना ने भी उन्हें इसके जवाब में लिखा की - मेरे हाथ पर Irreplaceable लिखा हुआ है जिसका मतलब होता है "अपूर्णीय". आपको बता दें की यह टैटू रश्मिका मंदाना के दाहिने हाथ पर बना हुआ है.

रश्मिका मंदाना साउथ की सबसे कम उम्र की अभिनेत्रियों में से एक है. इनके हाथ पर बना हुआ टैटू इनपर सच साबित होता है. रश्मिका मंदाना साउथ फिल्मों के आलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी है. रश्मिका मंदाना के पास फिल्मों की कभी कमी नहीं रही. हाल ही में आई उनकी चर्चित फिल्म "पुष्पा" से वह ओर ज्यादा पोपुलर हो चुकी है. इस फिल्म में उनके अभिनय को लोगों ने काफी सराहा है. रश्मिका मंदाना के टैटू के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरुर बताएं.

Tags रश्मिका मंदाना फोटो रश्मिका मंदाना मूवी रश्मिका मंदाना फ़िल्में पुष्पा मूवी पुष्पा हिंदी मूवी रश्मिका मंदाना टैटू अर्थ रश्मिका मंदाना फोटो रश्मिका मंदाना मूवी रश्मिका मंदाना फ़िल्में पुष्पा मूवी पुष्पा हिंदी मूवी रश्मिका मंदाना टैटू अर्थ irreplaceable meaning अपूरणीय का अर्थ
Share