Viral24-Logo
राजस्थान के इस n.r.i. बेटी की शादी में गांव को शहर में बदल दिया।-banner
Ankit Jangir Author photo BY: ANKIT JANGIR 130.7K | 1232 | 1 year ago

राजस्थान के इस n.r.i. बेटी की शादी में गांव को शहर में बदल दिया।

राजस्थान के गांव का एक हिस्सा काफी चर्चित हुआ है। बताते हैं

राजस्थान के गांव का एक हिस्सा काफी चर्चित हुआ है। बताते हैं। आपको जहाँ एक बेटी की शादी में पूरे गांव को शहर में बदला गया।  पश्चिमी राजस्थान बाड़मेर जिले के छोटे से गांव से नवल किशोर गोदारा एक मजदूरी की तलाश में विदेशी गए।और विदेश में एक छोटी सी नौकरी से एकबड़ा बिजनेस खड़ा कर दिया। किशोर बड़े शहर में जाकर भी अपने गांव की मिट्टी को ना भूल सके। 

राजस्थान के इस n.r.i. बेटी की शादी में गांव को शहर में बदल दिया।-image-63f8dffbd51a1
Source by Google

उन्होंने राजस्थान आकर की बेटी की शादी। शादी के लिए उन्होंने गांव को शहर में बदल दिया। किशोर के बारे में आपको बताते हैं। दक्षिण  अफ्रीका के कांगो में कॉस्मेटिक के व्यवसाय में काम शुरू कियाा। और यहीं से धीरे-धीरे उन्होंने अपना कारोबार बढ़ा दिया। 

कांगो में उन्होंने अपना कारोबार बड़ा लिया और धीरे धीरे काफी सारे बड़े-बड़े व्यवसायाय उनसे जुड़ गए और भी उन्होंने कई तरह के व्यवसाय भी शुरू कर दिय।और देखते ही देखते उस जगह के बादशाह बन गए। मगर नवल किशोर अपने गांव की मिट्टी को ना भूल सकें। फिर उन्होंने सोचा कि बेटी का विवाह यहीं पर से करते हैं।  इसी सोच के लिए उन्होंने पूरे गांव को शहर में बदल दिया वही रेत पर उन्होंने स्कॉटलैंड का एक किला बना डाला। 

राजस्थान के इस n.r.i. बेटी की शादी में गांव को शहर में बदल दिया।-image-63f8dffbd51a1
Source by Google


नवल किशोर ने गांव में करोड़ों रुपए का डोनेशन भी किया। उन्होंने अपने गांव में एक सबसे बड़ी स्कूल का निर्माण करवाया  इतना ही नहीं भारत में उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू कर दिया है। इसको लेकर एसजे मार्केट नाम से बड़े मॉल बनाना शुरू कर दिय। गोदारा चाहते तो अपनी बेटी की शादी किसी फाइव स्टार होटल में भी कर सकते। लेकिन उन्होंने बिटिया की शादी राजस्थान के एक छोटे से गांव मैं करने की ठानी और आज उनकी इस कोशिश में पूरे गांव की किस्मत बदल दी। अगर हर इंसान को अपनी जगह से ऐसा ही प्रेम हो तो तो किसी के लिए कुछ मुश्किल ना हो, साथ ही कई लोग का जीवन भी आसान हो जाएगा। 

राजस्थान के इस n.r.i. बेटी की शादी में गांव को शहर में बदल दिया।-image-63f8dffbd51a1
Source by google 

 

Tags rajasthan barmer nir douter weding
Share