Viral24-Logo
राज कुंद्रा: गर्भवती पत्नी को छोड़ शिल्पा से लिए थे सात फेरे!-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 2.3K | 9 | 3 years ago

राज कुंद्रा: गर्भवती पत्नी को छोड़ शिल्पा से लिए थे सात फेरे!

गर्भवती पत्नी को छोड़ इश्क लड़ा बैठे, अनजान थी शिल्पा ऐसे थे राज कुंद्रा!

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को देखकर हर कोई उनकी उम्र का सही से अंदाजा नहीं लगा सकता। इसके पीछे का राज शिल्पा शेट्टी की फिटनेस है। नियमित योगा और कसरत करने से वे काफी तंदुरुस्त दिखती है। फिटनेस क्वीन के नाम से मशहूर शिल्पा शेट्टी ने अपना 46 वां जन्मदिन मनाया।
हिंदी सिनेमा में काम करने वाली मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से काफी दूर है परंतु हमेशा बिजी रहने वाली शिल्पा कई शो में बतौर जज नजर आई है।

राज कुंद्रा: गर्भवती पत्नी को छोड़ शिल्पा से लिए थे सात फेरे!-image-614f4e6247a8a
Image source - Google search navbharat Times

जानकारी के लिए आपको बता दें शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की नज़दीकियां बिजनेस सिलसिले के दौरान हुई थी। आपको बता दें बाकियों की तरह ही राज कुंद्रा भी पहली मीटिंग से ही शिल्पा शेट्टी की मदद करते नजर आए। इस मीटिंग के दौरान उन दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी। 

राज कुंद्रा: गर्भवती पत्नी को छोड़ शिल्पा से लिए थे सात फेरे!-image-614f4e6247a8a
Image source - Google search Viral Sandesh

राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी को परफ्यूम ब्रांड s2 के प्रमोशन में मदद कर रहे थे। अच्छी दोस्ती होने के साथ-साथ उनकी नजदीकियां भी काफी अधिक बढ़ती जा रही थी। जिसको लेकर सिंह राज कुंद्रा को इसका विश्लेषण करना पड़ा। इसके बारे में बताते हुए राज कुंद्रा ने कहा कि वे केवल एक अच्छे दोस्त हैं। बल्कि हकीकत कुछ और ही थी आपको बता दें राज कुंद्रा को पहली बार देखते ही शिल्पा शेट्टी उनको अपना दिल दे बैठी थी। 

राज कुंद्रा: गर्भवती पत्नी को छोड़ शिल्पा से लिए थे सात फेरे!-image-614f4e6247a8a
Image source - Google search india.com

हालांकि शिल्पा शेट्टी यह बात नहीं जानती थी। कि राज कुंद्रा पहले से ही शादीशुदा है आपको बता दें राज कुंद्रा शादीशुदा होने के साथ-साथ दो बेटियों के पिता भी थे और पूर्व पत्नी को तलाक देने के बाद शिल्पा और राज कुंद्रा की नजदीकियां काफी अधिक बढ़ने लगी। इसी के चलते दोनों एक दूसरे को डेट भी किया करते थे। जिस वक्त राज कुंद्रा शिल्पा के साथ इश्क लड़ा रहे थे उस वक्त उनकी पत्नी कविता गर्भवती थी। डेट के साथ-साथ राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को काफी महंगे तोहफे भी दिए थे। आखिर क्यों नहीं देते राज कुंद्रा एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन थे।

राज कुंद्रा: गर्भवती पत्नी को छोड़ शिल्पा से लिए थे सात फेरे!-image-614f4e6247a8a
Image source - Google search hindnow

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा को लंदन में प्रपोज किया था। जिसके बाद उन्होंने वर्ष 2009 में पूरे परिवार, दोस्तों व रिश्तेदारों की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे को जीवन साथी बना लिया। काफी अधिक हाई प्रोफाइल मैरिज होने के कारण शादी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी  दिनों तक छाए रहे व बहुत अधिक वायरल हुए। बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने इस शादी में तमाम बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों के साथ-साथ राजनीतिक, क्रिकेटर व तमाम बड़े वीआइपीज को इनवाइट किया था। राज कुंद्रा ने इस शादी को यादगार बनाने के लिए काफी अधिक खर्चा किया था।

Tags राज कुंद्रा गर्भवती पत्नी को छोड़ शिल्पा से लिए थे सात फेरे शिल्पा थी अनजान ऐसे थे राज कुंद्रा पहली मुलाकात में ही दिल दे बैठी शिल्पा शेट्टी प्यार में पागल थे राज कुंद्रा गर्भवती थी पत्नी कविता
Share