Viral24-Logo
"उह लाला उह लाला तू है मेरी फैंटेसी" गाने पर लड़की ने किया गजब का डांस, जिसने भी डांस देखा वह तारीफ किए बिना नहीं रहा...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 671 | 1 | 2 years ago

"उह लाला उह लाला तू है मेरी फैंटेसी" गाने पर लड़की ने किया गजब का डांस, जिसने भी डांस देखा वह तारीफ किए बिना नहीं रहा...

वायरल वीडियो में भाभी जी अपने घर की छत पर विद्या बालन के एवरग्रीन सोंग ‘उह लाला उह लाला…’ गाने पर किया फाडू डांस, देखे Video

दोस्तों विद्या बालन की फिल्म द डर्टी पिक्चर 2010 में आई थी फिर मे इनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था फिल्म का एक गाना ‘उह लाला उह लाला तू है मेरी फैंटेसी' एवरग्रीन सोंग बन चुका है। जो भी यह गाना सुनता है वह डांस किए बिना नहीं रह सकता है। इस गाने पर आवाज बप्पी लहरी और श्रेया घोषाल ने दी है।

सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों शॉर्ट्स वीडियोस वायरल होते रहते हैं इंस्टा पर सबसे ज्यादा रील्स वीडियोस वायरल होते हैं कुछ वीडियोस ऐसी होती है जो चंद मिनटों में वायरल हो जाती हैं। हाल ही में भाभी जी का डांस लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है वीडियो को अब तक लाखों व्यूज भी मिल चुके हैं।

वायरल वीडियो में भाभी जी अपने घर की छत पर विद्या बालन के एवरग्रीन सोंग ‘उह लाला उह लाला‌ तू है मेरी फैंटेसी पर बहुत गजब का डांस कर रही है अपने डांस से भाभी जी सबका दिल जीत रही है भाभी जी स्टेप से स्टेप मिलाकर डांस कर रही है।
 

यह वीडियो इंस्टा पर @bong_sundori1 के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। भाभी जी का यह  वीडियो सबको पसंद आ रहा है। दर्शक लगातार कमेंट कर भाभी जी के डांस की तारीफ कर रहे हैं वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोग लाइक भी कर चुके हैं।

Tags उह लाला उह लाला तू है मेरी फैंटेसी विद्या बालन फिल्म द डर्टी पिक्चर शॉर्ट्स वीडियोस वायरल एवरग्रीन सोंग
Share