Viral24-Logo
"नागिन" गाना बजते ही भैया और भाभी ने किया इतना खतरनाक डांस की देखकर लोग हो गए हैरान-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 561.6K | 3486 | 1 year ago

"नागिन" गाना बजते ही भैया और भाभी ने किया इतना खतरनाक डांस की देखकर लोग हो गए हैरान

सोशल मीडिया पर आजकल कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें से अधिकतर वीडियो डांस की है, लोग डांस की वीडियो को देखना बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कोई भी आजकल अपना टैलेंट दिखाकर वायरल हो रहा है, सभी लोग सोशल मीडिया पर शॉर्ट्स और रील्स बनाकर डालते रहते हैं, जिनमें से कई वीडियो वायरल भी हो जाते हैं और वह एक वीडियो ही व्यक्ति को वायरल कर देता है।

image source-google search

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें "नागिन" गाने पर गांव के भैया और भाभी ने बहुत ही जबरदस्त डांस किया, जिससे सभी उनके फैन हो गए हैं, भैया और भाभी ने डांस करके सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है, दोनों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

image source-google search

आजकल आप कहीं भी शादी में जाते हैं तो वहां आपको स्टेज प्रोग्राम देखने को जरूर मिलता होगा और वहां आपने "नागिन" डांस तो जरूर देखा होगा क्योंकि नागिन डांस भारत की हर शादी या फंक्शन में किया जाता है। सभी लोग मनोरंजन करने के लिए डांस देखते हैं और कई लोग डांस करते भी हैं।

इस वीडियो में भाभी ने "नागिन" डांस पर अपना बेहतरीन जलवा दिखाया और साथ में भैया को भी खूब नचाया, गांव के सभी लोग भैया और भाभी का डांस देखने के लिए वहां पर जमा हो रखे हैं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं, इस विडियो पर काफी अच्छे व्यूज भी आ चुके हैं।

Tags bhabhi dance dance video enetertainment viral video views naagin dance bhangra nagin dance
Share