BY: MUSTKIM CHOPDAR 563.6K | 3487 | 2 years ago
सोशल मीडिया पर आजकल कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें से अधिकतर वीडियो डांस की है, लोग डांस की वीडियो को देखना बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कोई भी आजकल अपना टैलेंट दिखाकर वायरल हो रहा है, सभी लोग सोशल मीडिया पर शॉर्ट्स और रील्स बनाकर डालते रहते हैं, जिनमें से कई वीडियो वायरल भी हो जाते हैं और वह एक वीडियो ही व्यक्ति को वायरल कर देता है।
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें "नागिन" गाने पर गांव के भैया और भाभी ने बहुत ही जबरदस्त डांस किया, जिससे सभी उनके फैन हो गए हैं, भैया और भाभी ने डांस करके सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है, दोनों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
आजकल आप कहीं भी शादी में जाते हैं तो वहां आपको स्टेज प्रोग्राम देखने को जरूर मिलता होगा और वहां आपने "नागिन" डांस तो जरूर देखा होगा क्योंकि नागिन डांस भारत की हर शादी या फंक्शन में किया जाता है। सभी लोग मनोरंजन करने के लिए डांस देखते हैं और कई लोग डांस करते भी हैं।
इस वीडियो में भाभी ने "नागिन" डांस पर अपना बेहतरीन जलवा दिखाया और साथ में भैया को भी खूब नचाया, गांव के सभी लोग भैया और भाभी का डांस देखने के लिए वहां पर जमा हो रखे हैं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं, इस विडियो पर काफी अच्छे व्यूज भी आ चुके हैं।