Viral24-Logo
"द आर्चीज" फिल्म के प्रमोशन में सुहाना पहुंची वन पीस ड्रेस में, स्माइल देते हुए दिए मीडिया को पोज, फैंस कातिलाना अंदाज देख हुए दीवाने....-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 37.7K | 185 | 2 years ago

"द आर्चीज" फिल्म के प्रमोशन में सुहाना पहुंची वन पीस ड्रेस में, स्माइल देते हुए दिए मीडिया को पोज, फैंस कातिलाना अंदाज देख हुए दीवाने....

इवेंट के लिए सुहाना ने वन पीस ड्रेस पहनी सुहाना का यह हॉट अंदाज सबको बहुत पसंद आ रहा है। सुहाना अपने इस लुक में वाहवाही बटोर रही है।

दोस्तों बड़े एक्टर्स के बच्चों की भी फैन फॉलोइंग बहुत अधिक होती है हाल ही में किंग खान की बेटी सुहाना खान को फिल्म "द आर्चीज" के एक इवेंट के दौरान गॉर्जियस और स्टाइलिश लुक में कैप्चर किया गया। सुहाना सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है और इन दिनों वह अपनी अपकमिंग मूवी द आर्चीज को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। यह अपने फैंस के साथ फिल्म से जुड़ी हर एक अपडेट शेयर कर रही है।

इस इवेंट में बड़े-बड़े सेलिब्रिटी पहुंचे लेकिन सबसे ज्यादा पार्टी में सुर्खियां सुहाना खान ने बटोरी। सुहाना की तस्वीरें लगातार वायरल हो रही है। सुहाना अपनी शूटिंग के बाद अपनी कार से इस इवेंट में पहुंची।

इस इवेंट के लिए सुहाना ने वन पीस ड्रेस पहनी सुहाना का यह हॉट अंदाज सबको बहुत पसंद आ रहा है। सुहाना अपने इस लुक में वाहवाही बटोर रही है। इनकी स्माइल कातिलाना है। इन्होंने पपराजी को तरह-तरह के पोज भी दिए इनका लुक बहुत यूनिक था। वीडियो में सुहाना अपनी ड्रेस को ठीक करते दिख रही है। सुहाना के फैंस लगातार कमेंट कर उनके इस लुक पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सुहाना इस इवेंट में अपनी को-स्टार खुशी कपूर के साथ दिखी। दोनों ही बहुत खूबसूरत दिख रही थी। दोनों स्टार किड्स को कई बार एक साथ पार्टीज में कैप्चर किया जा चुका है दोनों एक दूसरे की बहुत अच्छी फ्रेंड है। सुहाना की इस तस्वीर पर अब तक लाखों लाइक आ चुके हैं। यूजर लगातार कमेंट कर इनके लुक की तारीफ कर रहे हैं।

Tags वन पीस ड्रेस शाहरुख खान क्यूटी बोल्ड फिगर
Share