Viral24-Logo
फिल्म नमक हलाल के इस गाने के शूट के दोरान अमिताभ ने ऐसा क्या कर दिया, रातभर रोती रही स्मिता पाटिल-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1K | 1 | 2 years ago

फिल्म नमक हलाल के इस गाने के शूट के दोरान अमिताभ ने ऐसा क्या कर दिया, रातभर रोती रही स्मिता पाटिल

" नमक हलाल" फिल्म में अमिताभ के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस स्मिता पाटिल गाने की शूटिंग के बाद पूरी रात रोती रही, अमिताभ बच्चन को हुआ गलती का एहसास....

दोस्तों स्मिता पाटिल ने अमिताभ बच्चन के साथ नमक हलाल मूवी में काम किया था फिल्म के गाने की शूटिंग पूरी हो गई थी तब बाद में पता चला कि स्मिता पाटिल उस दिन पूरी रात रो रही थी।

अमिताभ बच्चन एक जानी-मानी हस्ती है यह बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से सबसे ऊपर आते हैं आपने इन्हें कौन बनेगा करोड़पति में होस्ट के रूप में भी देखा होगा।

नमक हलाल फिल्म का गाना आज रपट जाए तो हमें ना उठाइयो । इस गाने पर परफॉर्म अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल ने किया था। गाने को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था और आज भी लोगों के मुंह से यह गाना सुना जा सकता है।

गाने की शूटिंग जब पूरी हुई उसके बाद खबर आई कि स्मिता पटेल उस दिन पूरी रात रो रही थी। बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन भी समझ गए कि स्मिता पाटिल उस सीन की वजह से बहुत परेशान है।

बाद में स्मिता पाटिल को आराम से बैठकर समझाया कि यह तो स्क्रिप्ट में लिखा है इसी वजह से आपको यह सीन करवाया गया है।
अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल बहुत अच्छे फ्रेंड्स है

फिल्म नमक हलाल के इस गाने के शूट के दोरान अमिताभ ने ऐसा क्या कर दिया, रातभर रोती रही स्मिता पाटिल-image-63887ac920dbd
image source- google search

अमिताभ बच्चन के अच्छे बिहेवियर के चलते एक्ट्रेस को महसूस हुआ की उन्होंने गलती की है और अगले दिन फिर से उन्होंने अपनी शूटिंग स्टार्ट कर दी जिसके बाद धीरे-धीरे अमिताभ बच्चन और स्मिता अच्छे फ्रेंड बन गए।

फिल्म नमक हलाल के इस गाने के शूट के दोरान अमिताभ ने ऐसा क्या कर दिया, रातभर रोती रही स्मिता पाटिल-image-63887ac920dbd
image source- google search

दोनों की फ्रेंडशिप सेट पर भी दिखने लगी थी बता दे इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन का एक्सीडेंट हुआ लेकिन इन्होंने किसी को बताया नहीं बाद में स्मिता पाटिल को पता चला कि अमिताभ कुछ छुपा रहे हैं उन्होंने पूछा तो पता चला कि उनका एक्सीडेंट हुआ है।

Tags स्मिता पाटिल रातभर रोती रही फिल्म नमक हलाल गाने शूट
Share