Viral24-Logo
पुलिस ऑफिसर से लेकर बॉक्सर और सुपर मॉडल बनने तक की इस लड़की की कहानी किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 15.4K | 216 | 1 year ago

पुलिस ऑफिसर से लेकर बॉक्सर और सुपर मॉडल बनने तक की इस लड़की की कहानी किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं...

इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही सिक्किम की रहने वाली एक्शा हंगमा सुब्बा, सुपरमॉडल जैसी दिखती है ये महिला पुलिस ऑफिसर...

दोस्तों आज महिलाओं की स्थिति पहले से बहुत अधिक सुधर चुकी है महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। यह लड़की कंट्री में तो अपनी सफलता का परचम लहरा चुकी है साथ ही विदेशों में भी अपने नाम का डंका बजा चुकी है आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने वाले हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। यह महिला सिक्किम की रहने वाली हैं इनका नाम है एक्शा हंगमा सुब्बा। यह ईक्षा केरुंग नाम से भी बहुत फेमस है। मात्र 21 साल की उम्र में इन्होंने अपनी सफलता का परचम लहरा दिया। आज हम आपको इनकी ऑफिसर बॉक्सर और सुपरमॉडल बनने तक की कहानी बताने वाले हैं। यह आज की युथ के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी है।

पुलिस ऑफिसर से लेकर बॉक्सर और सुपर मॉडल बनने तक की इस लड़की की कहानी किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं...-image-641446c7d9cf1
Google search


अगर मन में सच्ची लगन और उत्साह हो तो लोग बड़े से बड़े मुकाम को भी हासिल कर लेते हैं ऐसा ही कर दिखाया सिक्किम की रहने वाली एक्शा हंगमा सुब्बा ने। यह ऑफिसर,बॉक्सर,बाइकर, सुपर मॉडल भी है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2019 में मॉडलिंग से की।

पुलिस ऑफिसर से लेकर बॉक्सर और सुपर मॉडल बनने तक की इस लड़की की कहानी किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं...-image-641446c7d9cf1
Google search


इनको बाइक चलाने का भी बहुत शौक है यह नेशनल लेवल की बॉक्सर रह चुकी है फोटोस में यह बाइक के साथ नजर आ रही हैं‌ इन्होंनें जींस और टॉप पहन रखा है इस आउटफिट में यह बहुत सुंदर दिख रही है। यह तस्वीरें @ekshakerungofficial नाम के इंस्टा अकाउंट पर शेयर की गई हैं।

पुलिस ऑफिसर से लेकर बॉक्सर और सुपर मॉडल बनने तक की इस लड़की की कहानी किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं...-image-641446c7d9cf1
Google search


फैशन में बड़ी-बड़ी एचएस को भी मात देती है एक्शा 
एक्शा फैशन आईकॉन में है यह ड्रेसिंग सेंस में बड़ी-बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी मात दे देती है इस फोटो में यह ब्लैक कलर की आउटफिट में नजर आ रही है। जिसमें इनका फिगर फ्लांट हो रहा है। इस आउटफिट के साथ इन्होंने ब्लैक बैग मैचिंग हिल्स और हेयर स्टाइल बना रखी है। दूसरी तस्वीर में यह समुद्र किनारे बीच आउटफिट में नजर आ रही है।

पुलिस ऑफिसर से लेकर बॉक्सर और सुपर मॉडल बनने तक की इस लड़की की कहानी किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं...-image-641446c7d9cf1
Google search

बहुत कम उम्र में ही इन्होंने अपनी पहचान बना ली बहुत सी लड़कियों के लिए यह इंस्पिरेशन है। इस फोटो में इनका लुक स्टाइलिश है इन्होंने ऑरेंज नेटेड टॉप और क्लिट स्कर्ट पहन रखा है दूसरी फोटो में इन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ रेड हाफ स्वेटर और शॉर्ट्स पहन रखे हैं। इस आउटफिट में यह बेहद स्टनिंग दिख रही है।

 

Tags सुपरमॉडल महिला पुलिस ऑफिसर खूबसूरती टॉप एक्ट्रेसेस भरती हैं पानी
Share