Viral24-Logo
प्रभास की फिल्म राधेश्याम हो गई फ्लॉप यह जानकर उनके एक फैन ने कर लिया सुसाइड-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 749 | 0 | 2 years ago

प्रभास की फिल्म राधेश्याम हो गई फ्लॉप यह जानकर उनके एक फैन ने कर लिया सुसाइड

प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाई अपना कमाल, दुखी होकर 24 वर्षीय शख्स ने किया सुसाइड

साउथ इंडस्ट्री के एक्टर्स की फैन फॉलोइंग तो देखते ही बनती है। यह फैंस अपने फेवरेट एक्ट्रेस के लिए कुछ भी कर सकते हैं। साउथ एक्टर्स का क्रेज इतना है कि इनकी फिल्म जब रिलीज होने वाली होती है तो उनके फैंस बड़े उत्सुक दिखाई देते हैं। साउथ एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से अपना लोहा मनवा लिया है। कभी-कभी फैंस की दीवानगी अपनी हद ही पार कर देती है। साउथ एक्टर्स के हीरोस की फिल्मों का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से करते हैं लेकिन किसी कारण जब फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो फैंस कुछ ऐसे गलत कदम उठा लेते हैं जिसे आप सोच भी नहीं सकते।

प्रभास की फिल्म राधेश्याम हो गई फ्लॉप यह जानकर उनके एक फैन ने कर लिया सुसाइड-image-624dc1e07bb5c
Image source - Google search

हाल ही में प्रभास की फिल्म राधेश्याम रिलीज हुई है यह फिल्म फ्लॉप होने की खबर जब एक पेन को पता चली तो उसने सुसाइड कर लिया। फेवरेट एक्टर की फिल्म को फ्लॉप होता हुआ देखकर एक फ्रेंड कोई है बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने घर जाकर सुसाइड कर लिया।

रिपोर्ट की मानें तो यह पैन आंध्र प्रदेश के कुरनूल के तिलक नगर का रहने वाला है इसका नाम रवि तेजा है और उम्र 24 साल है। इसने फिल्म फ्लॉप होने दुख से सुसाइड किया। रिपोर्ट के अनुसार रवि ने रिलीज के दिन ही फिल्म को में जाकर देख लिया था और अपने परिवार के लोगों को बताएं की फिल्म उसकी उम्मीद पर नहीं टिक पाई।

नहीं चला प्रभास का जादू

प्रभास की फिल्म राधेश्याम हो गई फ्लॉप यह जानकर उनके एक फैन ने कर लिया सुसाइड-image-624dc1e07bb5c
Image source - Google search

बॉलीवुड इंडस्ट्री में नहीं चल रहा प्रभास का जादू

प्रभास की फिल्म राधेश्याम का फैन पलके बिछा कर इंतजार कर रहे थे लेकिन जब लोगों ने फिल्म जाकर देखी तो उन्हें कुछ खास पसंद नहीं आई। फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की लेकिन बाद में धीरे-धीरे फ्लॉप की कगार पर पहुंच गई। फिल्म के हिंदी वर्जन ने सिर्फ 4.5 करोड़ का ही बिजनेस किया।

Tags प्रभास की फिल्म राधे श्याम बॉक्स ऑफिस साउथ इंडस्ट्री एक्टर्स की फैन फॉलोइंग फेवरेट एक्ट्रेस बॉलीवुड इंडस्ट्री में नहीं चल रहा प्रभास का जादू
Share