आदिपुरुष के खराब वीएफएक्स के चलते एक्टर नाखुश! ओम राउत से कहा- मेरे कमरे में चलो
दोस्तों प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के खराब वीएफएक्स के चलते एक्टर नाखुश है। हाल ही में आदिपुरुष का टीजर लॉन्च हुआ जो पब्लिक को पसंद नहीं आया। प्रभास के फैंस और नेताओं को भी फिल्म का वीएफएक्स और टीजर बिल्कुल पसंद नहीं आया। अब इसी दौरान प्रभास का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसने वह बहुत गुस्से में लग रहे हैं वह फिल्म के डायरेक्टर ओम रावत को गुस्से में कह रहे हैं ”Om… You Are Coming To My Room.
पॉपुलर एक्टर प्रभास का इस तरह डायरेक्टर को गुस्से में बुलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। कहा जा रहा है प्रभास का यह एंग्री मूड वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आदिपुरुष टीजर के लॉन्च होने के बाद हुआ।
खबरों की मानें तो फिल्म का टीचर खुद एक्टर प्रभास को सीजीआई पसंद नहीं आया। एक्टर का यह वीडियो वायरल होने के बाद उनके इस गुस्से वाले वीडियो पर लोग मींस बना रहे हैं।