Viral24-Logo
पॉपुलर जूनियर एनटीआर ने अपनी शादी में 15000 फैंस को इनवाइट किया, शादी की सभी रस्में टीवी पर लाइव दिखाई गई-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1K | 0 | 2 years ago

पॉपुलर जूनियर एनटीआर ने अपनी शादी में 15000 फैंस को इनवाइट किया, शादी की सभी रस्में टीवी पर लाइव दिखाई गई

जूनियर एनटीआर की लोगों के बीच दीवानगी, अपने फैंस को किस कदर मानते हैं इसका अंदाजा इसी से हो जाता है की अपनी शादी में 15000 फैंस को इनवाइट.....

दोस्तों जूनियर एनटीआर को लोग कितना पसंद करते हैं यह तो सब जानते हैं जूनियर एनटीआर को साउथ इंडिया के लोग भगवान की तरह पूजते हैं लॉगिन को कितना मान सम्मान देते हैं आप तो उसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते। सब लोग अपनी शादी में बड़े-बड़े लोगों को इनवाइट करते हैं लेकिन जूनियर एनटीआर एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने अपनी शादी में अपने फैंस को इनवाइट किया।

जूनियर एनटीआर पहले से ही बहुत पॉपुलर हैं लेकिन आर आर आर मूवी के बाद इनका स्थान लोगों में और ऊंचा हो गया है। पिंकी फैन फॉलोइंग भी इस फिल्म के बाद बहुत ज्यादा हो चुकी है क्योंकि इंडिया के लोग दो इन्हें पसंद करते ही हैं विदेशी लोग भी इनकी एक्टिंग के कायल हो चुके हैं। यह तो हो गई जूनियर एनटीआर की प्रोफेशनल लाइफ लेकिन अब हम आपको इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ बताने वाले हैं। जूनियर एनटीआर इकलौते ऐसे स्टार हैं जिन्होंने अपनी शादी में अपने फैंस को बुलाया।

शादी में लगभग 12000 फैंस पहुंचे

पॉपुलर जूनियर एनटीआर ने अपनी शादी में 15000 फैंस को इनवाइट किया, शादी की सभी रस्में टीवी पर लाइव दिखाई गई-image-6287c90eab29e
Image source- google search

जूनियर एनटीआर ने 2011 में लक्ष्मी प्रणति से शादी की। लक्ष्मी तेलुगू चैनल के ऑनर की बेटी है। जूनियर एनटीआर की शादी में लगभग 100 करोड़ का खर्चा आया था। यह शादी भारत की सबसे महंगी शादियों में गिनी जाती है। खबरों की मानें तो जूनियर एनटीआर ने 15000 फैंस को शादी में बुलाया था जिसमें से केवल 12000 फैंस शादी में पहुंचे। इनके अलावा इनके फैमिली रिलेटिव्स और फ्रेंड्स शादी में आए थे।

पॉपुलर जूनियर एनटीआर ने अपनी शादी में 15000 फैंस को इनवाइट किया, शादी की सभी रस्में टीवी पर लाइव दिखाई गई-image-6287c90eab29e
image source-google search

शादी की सभी रस्में टीवी पर लाइव दिखाई गई
जूनियर एनटीआर रोड लक्ष्मी प्रणति की शादी टीवी पर लाइव दिखाई गई थी। एक तरह से कहा जाए तो सभी लोग जूनियर एनटीआर की शादी का हिस्सा रहे। आपको एक घटना बताएं कि 2013 में जब जूनियर एनटीआर की एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च होने वाली थी और वहां जब जूनियर एनटीआर पहुंचे तो भीड़ इतनी ज्यादा थी कि इनके एक फैन की मौत हो गई। स्पेन के परिवार को जूनियर एनटीआर ने 5 लाख रुपए दिए और उस परिवार का ध्यान खुद जूनियर एनटीआर रख रहे हैं।

Tags 15000 phains junior ntr marriage anniversary लक्ष्मी प्रणति लक्ष्मी प्रणति laxmi pranathi fains south movie 2022
Share