BY: MUSTKIM CHOPDAR 218.8K | 1438 | 2 years ago
सोशल मीडिया पर आजकल कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें से अधिकतर वीडियो डांस के होते हैं और वह वीडियो लोगों का भी ज्यादा पसंद आते हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अक्षय कुमार की फिल्म मोहरा के जोशीले गाने "टिप टिप बरसा पानी" पर बेहतरीन तरीके से डांस करती हुई नजर आ रही है और वह लड़की इतनी खूबसूरत तरीके से डांस कर रही है कि लोग उसके दीवाने हो चुके हैं।
इस गाने को आजकल शादी या कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में भी लोकप्रिय तरीकों से चलाया जाता है और इस गाने में एक सकारात्मक वाइब भी है, इस लड़की का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और यह वीडियो काफी ज्यादा ट्रेंड में है।
जो लड़की इस वीडियो में डांस करती हुई नजर आ रही है, उस लड़की का नाम सोनाली है, इस लड़की का डांस काफी बेहतरीन है और इस लड़की ने टिप टिप बरसा गाने पर अपने मधुर ढंग से डांस किया है यह लड़की सोशल मीडिया पर चारों तरफ से छा गई है, लड़की ने सोशल मीडिया पर सभी को अपना फैन बना लिया है।
इस लड़की के वीडियो को सोशल मीडिया पर raj music के ऑफिशियल अकाउंट पर डाला गया है इस वीडियो पर 5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, इस लड़की ने अपने डांस में पीला कलर का सूट पहन रखा है और वह उस सूट में काफी खूबसूरत दिख रही है।
इस लड़की ने "टिप टिप बरसा" गाने पर शानदार ठुमके लगाए हैं और काफी हॉ'ट-हॉ'ट सीन दिए हैं, जिससे कि वह लड़की सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है, सोनाली एक तांडव नृत्य करती हुई सोशल मीडिया पर नजर आ रही है और उसका यह नृत्य काफी ज्यादा बेहतरीन है।