Viral24-Logo
पठान मूवी में देखने को मिलेगा किंग खान और जॉन इब्राहिम के बीच जबरदस्त एक्शन यूजर बोले-जॉनी नहीं बल्कि दीपिका है असली विलेन....-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 841 | 1 | 1 year ago

पठान मूवी में देखने को मिलेगा किंग खान और जॉन इब्राहिम के बीच जबरदस्त एक्शन यूजर बोले-जॉनी नहीं बल्कि दीपिका है असली विलेन....

ट्रेलर में एक्शन भर भर के हैं शाहरुख और जॉन के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली दीपिका फिल्म में किंग खान की लवर के रूप में है

दोस्तों किंग खान की अपकमिंग फिल्म पठान में शाहरुख खान और जॉन इब्राहिम के द्वारा जबरदस्त एक्शन दिखाया जाएगा। इनकी कमाल की फाइट फैंस को देखने को मिलेगी। फिल्म में दीपिका को किंग खान की लवर के रूप में दिखाया गया है जो मूवी में अलग-अलग अवतार लेकर किंग खान की मदद करती हैं लेकिन कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है।

किंग खान लंबे वक्त से फिल्मों से दूर थे पठान फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो इनके फैंस बहुत खुश हुए वहीं दीपिका पादुकोण का लुक भी बहुत वायरल हो रहा है। बता दे इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में सबसे ऊपर है फिल्म में किंग खान जहां देश को बचाने में लगे हैं वहीं जॉन इब्राहिम देश को बर्बाद करना चाहते हैं, फिल्म में दीपिका अलग-अलग अवतार में नजर आती है तो इनके फैंस को शक होने लगता है।

फिल्म को देखने के लिए उत्सुक है फैंस
पठान फिल्म में किंग खान को देश का रक्षक दिखाया गया है यह ट्रेलर 19 मिनट का है और इसके अब तक लगभग 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं ट्रेलर में एक्शन भर भर के हैं शाहरुख और जॉन के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली दीपिका फिल्म में किंग खान की लवर के रूप में है जो अलग-अलग कैरेक्टर बनाकर किंग खान की हेल्प करती है।

यूजर बोले दीपिका है असली विलेन
पठान फिल्म का यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर बहुत ट्रेन्ड में है दीपिका का लुक बहुत पसंद किया जा रहा है इनके फैंस को पक्का भरोसा है कि दीपिका ही इसी फिल्म की मेन विलेन है। फिल्म के मेकर्स का मानना है पठान फिल्म की कमाई अच्छी होगी दीपिका और शाहरुख की जोड़ी लोगों के बीच अपना कमाल जरूर दिखाई दोनों का रोमांस भी फिल्म में देखने को मिलेगा।

जाने फिल्म के पहले दिन की कमाई कितनी होगी औ


इस फिल्म को देखने के लिए किंग खान के फैंस बहुत उत्सुक है क्योंकि बहुत लंबे समय से किंग खान बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं। फिल्म 25 जनवरी को थिएटर्स में दिखाई जाएगी। खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि यह फिल्म रिलीज डेट के पहले दिन लगभग 30 से 35 करोड़ कमाने वाली है।

Tags पठान मूवी किंग खान जॉन इब्राहिम जबरदस्त एक्शन दीपिका असली विलेन
Share