Viral24-Logo
पठान फिल्म से किंग खान की तस्वीर हो रही वायरल, तस्वीर पर बन रहे लगातार मींस, जाने तस्वीर के पीछे की सच्चाई...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.9K | 13 | 1 year ago

पठान फिल्म से किंग खान की तस्वीर हो रही वायरल, तस्वीर पर बन रहे लगातार मींस, जाने तस्वीर के पीछे की सच्चाई...

फिल्म के कई सीने ऐसे हैं जिनका लोग मजाक बना रहे हैं हाल ही में शाहरुख खान की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसके बाद यूजर्स इन की तस्वीर पर मीम्स बना..

दोस्तों पठान मूवी रिलीज होने से पहले ही विवादों गिर चुकी है लेकिन फिल्म ने अपने रिलीज के बाद रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए फिर फैंस और बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज को भी बहुत पसंद आई। फिल्म को बुरा बताने वाले लोगों का मुंह बंद रह गया फैंस की डिमांड पर फिल्म के शो बढ़ाए जा रहे हैं। फिल्म से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

फिल्म के कई सीने ऐसे हैं जिनका लोग मजाक बना रहे हैं हाल ही में शाहरुख खान की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसके बाद यूजर्स इन की तस्वीर पर मीम्स बना रहे हैं।

शाहरुख खान का लंबे वक्त के बाद फिर से बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाने आ गए हैं पठान फिल्म में किंग खान का एक्शन अवतार देखने को मिला फिल्म से किंग खान यह तस्वीर बहुत वायरल हो रही है जिस पर लगातार मींस बनाए जा रहे हैं यह फोटो सही है या नहीं इसका अभी पता नहीं चला है। तस्वीर में किंग खान की बॉडी नजर आ रही है जिसमें इन्होंने स्ट्रैप वाला वेस्ट पहन रखा है और इनके लंबे लंबे बाल है इनका फेस इनकी बॉडी से अलग दिख रहा है ऐसा लग रहा है कि शरीर अलग है और चेहरा अलग।

पठान फिल्म से किंग खान की तस्वीर हो रही वायरल, तस्वीर पर बन रहे लगातार मींस, जाने तस्वीर के पीछे की सच्चाई...-image-63d51d422dd03
image source-Twitter
पठान फिल्म से किंग खान की तस्वीर हो रही वायरल, तस्वीर पर बन रहे लगातार मींस, जाने तस्वीर के पीछे की सच्चाई...-image-63d51d422dd03
image source-Twitter

वायरल तस्वीर के बारे में बातें हो रही है कि यह तस्वीर फिल्म पठान से वायरल हुई है या नहीं। जब इस बात की पुष्टि हुई तो पता चला कि यह फोटो एडिट की गई है और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जो देश लगातार इस फोटो पर मिंस बना रहे हैं।

युजर शाहरुख खान को फिल्म मेन इन ब्लैक कार एलियन बता रहे हैं वह लगातार तस्वीर का मजाक बना रहे हैं कुछ लोग कह रहे हैं यह फोटो जिसने शेयर की है वह फोटो को रियल बता रहा है।

Tags पठान फिल्म किंग खान तस्वीर वायरल मींस वायरल तस्वीर
Share