Viral24-Logo
पैपराजी  के सामने उप्स मोमेंट का शिकार हो गई राखी सावंत, तस्वीरें हो रही वायरल-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 696 | 0 | 2 years ago

पैपराजी के सामने उप्स मोमेंट का शिकार हो गई राखी सावंत, तस्वीरें हो रही वायरल

कैमरे के सामने ऊप्स मोमेंट की शिकार हुई राखी सावंत, वायरल हुआ VIDEO

राखी सावंत सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं और आए न आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोस पोस्ट करती रहती है। एक बार फिर राखी चर्चा का विषय बनी हुई है। वायरल वीडियो में राखी मिनी स्कर्ट पहनकर डांस करते हुए दिखी और इसी बीच ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई और।

राखी का यह ऊप्स मोमेंट वीडियो बहुत वायरल हो रहा है दर्शक इस वीडियो पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं को राखी को सादगी भरे कपड़े पहनने की राय दे रहे हैं। राखी अपने बोल्ड तस्वीरों की वजह से चर्चा का विषय बन चुकी है।

इस ड्रेस में राखी की कई फोटोस और वीडियोस सामने आई है। आपको बता दें कि बीएमडब्ल्यू x1 कार की मालिक बन चुकी है राखी सावंत। राखी सावंत ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली जिसमें उन्हें एक लग्जरी कार तोहफे में मिली।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Khwahish Gal (@khwahish_gal)

यह वीडियो शेयर कर रखी ने नीचे कैप्शन में लिखा-मुझे इतना बड़ा सरप्राइस देने के लिए राज भाई आदिल खंडू रानी और शैली सीढ़ी को मेरी ओर से बहुत-बहुत शुक्रिया। इस वीडियो में राखी कार चलाते हुए साफ साफ नजर आ रही है।

 

 

Tags मनोरंजन जगत मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत सोशल मीडिया वीडियो शेयर अब एक बार फिर राखी का एक वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना वीडियो में राखी सावंत पिंक मिनी स्कर्ट में ऐसे डांस स्टेप्स करती नजर आई आउटफिट राखी हुई ऊप्स मोमेंट की शिकार
Share