Viral24-Logo
पहले ही शूट के बाद लेनी पड़ी थी गर्भनिरोधक गोली , राधिका मदान ने बयां किया अपना दर्द...-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 706 | 0 | 2 years ago

पहले ही शूट के बाद लेनी पड़ी थी गर्भनिरोधक गोली , राधिका मदान ने बयां किया अपना दर्द...

एक्ट्रेस राधिका मदान ने बयां किए कई राज, बताया पहली शूटिंग के बाद लेनी पड़ी थी गर्भनिरोधक गोली..

आए दिन सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी रहती है राधिका मदान, बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने के लिए काफी मेहनत की है। राधिका को भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। राधिका को ना चाहते हुए भी कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ता था। कई बार राधिका मदान को यह कहकर रिजेक्ट कर दिया गया कि वह अच्छी नहीं दिखती है। राधिका मदान के लिए गुजरे दिनों को भूल पाना इतना आसान नहीं है। इसलिए उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री की कुछ काली सच्चाइयों का खुलासा किया। 

पहले ही शूट के बाद लेनी पड़ी थी गर्भनिरोधक गोली , राधिका मदान ने बयां किया अपना दर्द...-image-624eda44a744d
Image source - Google search

हैरानी की बात तो तब लगी जब राधिका मदान ने यह कहा कि मुझे पहले शॉट के लिए गर्भनिरोधक गोली खाने को कहा। राधिका मदान ने बताया कि उसी वक्त उनके माता-पिता दिल्ली आ रहे थे और जब यह बात मैंने उनको बताई तो सुनकर बहुत हैरानी हुई। राधिका मदान ने कहा कि मेरे पहले शूट को लेकर वे काफी उत्सुक थे। जब यह बात सुनी तो उन्हें बहुत अजीब लगा और यह सोच कर मैं बहुत परेशान हुई। कि वे मेरे पहले सूट को लेकर लोगों को क्या कहेंगे। राधिका मदान सोचती थी कि मेरे पहले शूट के बारे में जानकर पापा कितने खुश होंगे। परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ।

आपको बता दें राधिका मदान ने अपने कैरियर की शुरुआत टीवी शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' से की। टीवी शो के छोटे पर्दे पर काम करने के बाद उन्होंने बड़े पर्दे की ओर कदम रखा, और विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' से डेब्यू किया। लेकिन राधिका का डेब्यू 'मर्द को दर्द' नहीं होता से होने वाला था क्योंकि अदाकारा ने इस फिल्म की शूटिंग फिल्म 'पटाखा' से पहले ही पूरी कर ली।

पहले ही शूट के बाद लेनी पड़ी थी गर्भनिरोधक गोली , राधिका मदान ने बयां किया अपना दर्द...-image-624eda44a744d
Image source - Google search

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें राधिका मदान को अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिनेता अभिमन्यु दसानी के साथ फिल्म "मर्द को दर्द नहीं होता है" में एक साथ पर्दे पर देखा गया था। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। क्योंकि इसे कुछ ही पदों पर दिखाया गया था। दिवंगत एक्टर्स इरफान खान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में उनकी बेटी के किरदार के रूप में एक शानदार रोल करते देखा गया। और इसी प्रकार धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ती चली गई और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसलिए आज फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक मजबूत पहचान बना चुकी है।

 

Tags राधिका मदान बॉलीवुड टीवी शो मशहूर कॉमेडियन अदाकारा अभिनेत्री एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री फिल्म पटाखा फिल्म अंग्रेजी मीडियम मर्द को दर्द नहीं होता है पहले ही शूट के बाद लेनी पड़ी थी गर्भनिरोधक गोली
Share