Viral24-Logo
न्यू ईयर सेलिब्रेशन में 111 करोड़ रुपए की शराब पी गए राजस्थान के लोग, पिछले 2 साल में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा हाई...-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1.8K | 1 | 1 year ago

न्यू ईयर सेलिब्रेशन में 111 करोड़ रुपए की शराब पी गए राजस्थान के लोग, पिछले 2 साल में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा हाई...

न्यू ईयर पर जयपुर में 31 दिसंबर की रात को बड़ा सेलिब्रेशन हुआ था लोगों ने लाखों की देसी विदेशी....

दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी बात बताने वाले हैं जिसे देखकर आप जरूर हैरान रह जाओगे । आपको बता दें न्यू ईयर सेलिब्रेशन में राजस्थान के लोग लगभग 111 करोड़ की वाइन पी गए लोगों ने विदेशी वाईन खूब पी। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए 150 टेंपरेरी लाइसेंस जारी किए गए पिछले 2 सालों में यह आंकड़ा इस बार सबसे ज्यादा है इस बार सबसे ज्यादा शराबी बिकी है।

आबकारी विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार 2 दिन के अंदर अंदर राजस्थान में 20 करोड़ की बियर जबकि 88 करोड़ रुपए की इंडियन मेड फॉरेन लिकर यानी विदेशी शराब पी गई 2 साल में इस बार का यह आंकड़ा सबसे ऊंचा रहा है।

राजस्थान के लोग 2019 में 104 करोड़ की शराब पी गए थे। 30 और 31 दिसंबर के दिन शराब की बिक्री शुरू हुई थी पाबंदियों के बावजूद भी अधिक मात्रा में शराब बिकी। लोगों ने होटल, फार्महाउस और रिजॉर्ट में जमकर शराब के मजे लिए।

विदेशी शराब की ज्यादा डिमांड
बता दे राजस्थान में इंपोर्टेंट बीयर की ज्यादा डिमांड है 2 दिनों के अंदर राजस्थान में 36 करोड़ की विदेशी शराब बिकी सबसे ज्यादा होटल और रेस्टोरेंट में इंपॉर्टेंट बियर की मांग रही पार्टियों में भी इस शराब को खूब पसंद किया गया।

जयपुर में बनाए गए 150 टेंपरेरी लाइसेंस

न्यू ईयर सेलिब्रेशन में 111 करोड़ रुपए की शराब पी गए राजस्थान के लोग, पिछले 2 साल में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा हाई...-image-63b9157186ed0
google search 

जयपुर में 31 दिसंबर की रात को बड़ा सेलिब्रेशन हुआ था लोगों ने लाखों की देसी विदेशी शराब पी,जयपुर में कि 30 दिसंबर और 1 जनवरी के दौरान खूब शराब पी गई। बतादे 150 से ज्यादा टेंपरेरी लाइसेंस बनाए गए। यह जानकारी आबकारी विभाग कमिश्नर राकेश शर्मा ने दी है।

पिछले 2 साल के आंकड़े
साल 2021 में 30 और 31 दिसंबर को राजस्थान में 77 करोड़ 82 लाख रुपए की शराबी की इसमें से 12 करोड़ 60 लाख की बीयर जबकि 65 करोड़ 13 लाख की इंपॉर्टेंट बीयर खरीदी गई। पाबंदियों के बावजूद भी भारी मात्रा में शराब की बिक्री दर्ज की गई थी।

उपरोक्त दी गई जानकारी की  VIRAL24 किशी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करता करता है यहाँ जानकारी  अन्य  न्यूज़  वेबसाइट  के आधार पर दी  जा रही है 

Tags न्यू ईयर जयपुर 31 दिसंबर रात बड़ा सेलिब्रेशन लोगों लाखों देसी विदेशी
Share