Viral24-Logo
नोरा फतेही ने रेड कलर के गाउन में शेयर की अपनी तस्वीरें, सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस से मचाया तहलका...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.3K | 0 | 2 years ago

नोरा फतेही ने रेड कलर के गाउन में शेयर की अपनी तस्वीरें, सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस से मचाया तहलका...

डांसिंग क्वीन नोरा फतेही हर एक आउटफिट में बहुत खूबसूरत दिखती है, रेड कलर के गाउन में अपनी कुछ फोटोस अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की।

दोस्तों डांसिंग क्वीन नोरा फतेही सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है अपने फैंस के लिए अपने से जुड़ी हर एक अपडेट शेयर करती है। नोरा फतेही हर एक आउटफिट में बहुत खूबसूरत दिखती है चाहे गाउन हो साड़ी कोई भी आउटफिट में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती है। हाल ही में नोरा फतेही ने रेड कलर के गाउन में अपनी कुछ फोटोस अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की।

नोरा फतेही हाउस फाल्गुनी शेन पीकॉक के लिए म्यूज में पहुंची वहां से हाउस की वार्डरोब से यह गाउन चुज़ किया। नोरा फतेही के रेट कलर के गाउन में स्लिप-इन डिटेल्स, प्लंजिंग नेकलाइन, रेड रेशम थ्रेड्स में सेक्विन डिटेल्स और एक थाई-हाई स्लिट की खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई है।

नोरा फतेही इस रेड कलर के गाउन में तरह तरह के पोज दे रही है। इनके फैंस को इनका यह लुक बहुत पसंद आ रहा है वह लगातार कमेंट करें इनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

बता दे नोरा फतेही का यह आउटफिट फैशन डिजाइनर आस्था शर्मा द्वारा स्टाइल किया गया। नोरा फतेही ने अपनी आउटफिट के साथ बालों की पोनी बना रखी है। लाइट मेकअप कर रखा है रेड लिपस्टिक लगा रखी है।

नोरा फतेही की फॉलोअर्स लाखों में है वह लगातार इनके आउटफिट पर कमेंट कर इनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। नोरा  बेस्ट डांसर तो है ही साथ में अपने स्टाइलिश आउटफिट से भी सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती है।

Tags रेड गाउन नोरा फतेही हॉटनेस
Share