Viral24-Logo
नेपाली फैन भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाया कहा यह मेरे लिए भगवान है इनके लिए जान भी दे सकती हूं....-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 3.6K | 31 | 1 year ago

नेपाली फैन भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाया कहा यह मेरे लिए भगवान है इनके लिए जान भी दे सकती हूं....

फीमेल फैन ने अपने हाथ पर खेसारी लाल यादव का टैटू बनवाया है जिसे दिखाते हुए यह कह रही है मैंने आपके नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाया है जब मैंने टैटू बनवाया..

दोस्तों हाल ही में एक जबरी फैन मिली जिसने अपने आइडल की फोटो अपने हाथ पर बनवा ली जिसने यह टैटू दिखाते हुए कहा मैंने आपका टैटू बनवाया है जब मैंने यह टैटू बनवाया तो लोगों ने मुझे गालियां दी लेकिन मैं आपको गॉड की तरह मानती हूं मैं आपके लिए अपनी जान को न्योछावर भी कर सकती हूं।

दोस्तों भोजपुरी के फेमस स्टार खेसारी लाल यादव इंडिया में तो मशहूर है ही साथ ही विदेशों में भी इनकी फैन फॉलोइंग बहुत अधिक है भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी इनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है वहां की फीमेल फैन ने अपने आइडियल स्टार खेसारी लाल यादव के चेहरे का टैटू अपने हाथ पर बनवाया है। जब फैन ने अपने आइडियल स्टार खेसारी लाल यादव को अपने सामने देखा तो यह खुशी से झूम उठी।

इस फीमेल फैन ने अपने हाथ पर खेसारी लाल यादव का टैटू बनवाया है जिसे दिखाते हुए यह कह रही है मैंने आपके नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाया है जब मैंने टैटू बनवाया तो लोगों ने मुझे गालियां दी लेकिन मैं आपको गॉड की तरह मानती हूं मैं आपके लिए अपनी जान भी निछावर कर सकती।

खेसारी लाल यादव जाहिर की अपनी खुशी
खेसारी लाल यादव को जब अपने ही फैन के बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी इस फैन को गले लगाया उन्होंने इसे मेरा बच्चा कहकर बुलाया। फैन के हस्बैंड के लिए खेसारी लाल यादव ने हेलो भी कहा। अपने आइडियल स्टार की बातें सुनकर वह थोड़ी भावुक हो गई। फैंस जितना खेसारी लाल यादव को चाहते हैं वह भी फैंस के लिए उतना ही सम्मान रखते हैं।

बता दे खेसारी लाल यादव ने अपनी फैन का एक वीडियो भी बनाया। इस फीमेल फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है वीडियो कॉल लाखों लोग देख चुके हैं जबकि लाखों लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं।

Tags भोजपुरी स्टार Khesari Lal Yadav नेपाली फैन दीवानगी हाथ में बनाया टैटू
Share