Viral24-Logo
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ बहुत जल्द देंगी खुशखबरी? सिंगर की तस्वीरें देख फैंस लगा रहे है कयास...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 471 | 0 | 2 years ago

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ बहुत जल्द देंगी खुशखबरी? सिंगर की तस्वीरें देख फैंस लगा रहे है कयास...

नेहा कक्कड़ के प्रेग्नेंट होने की खबरें फैल रही है, एक यूजर ने लिखा प्रेग्नेंट है, तो दूसरे ने पूछा क्या यह खबर सही है, जानते हैं खबर की सच्चाई

 दोस्तों, आप तो जानते ही हैं पिछले 1-2 साल में बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी कई हस्तिया शादी के बंधन में बंध चुकी है। इन बॉलीवुड सेलेब्स की शादी के बाद इनकी प्रेगनेंसी की खबरें ना उड़े ऐसा हो ही नहीं सकता। जैसा कि हमने आपको पिछली न्यूज़ में बताया था कि कैटरीना की प्रेगनेंसी की खबरें भी बहुत चर्चा में रही थी बाद में उनकी टीम ने बताया कि वह एक प्रेगनेंट लेडी का किरदार निभा रही है। नेहा कक्कड़ के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आ रही है।

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ बहुत जल्द देंगी खुशखबरी? सिंगर की तस्वीरें देख फैंस लगा रहे है कयास...-image-629d838e93d0e
image source- google search

नेहा कक्कड़ से जुड़ी ऐसी खबरें पहले भी सामने आ चुकी है जब 6 महीने पहले अपने हस्बैंड रोहनप्रीत के साथ स्विम करते हुए उन्होंने बेबी बंप की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी बस फिर क्या था उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दी। बाद में कहीं जाकर पता चला कि वह गाने के प्रमोशन का एक पार्ट है। यह खबरें यहीं तक ही नहीं थमी बल्कि कुछ महीने बाद भी नेहा के प्रेग्नेंट होने की चर्चाएं होने लगी, बाद में नेहा ने क्लियर किया कि मेरा वजन बढ़ गया है।

नेहा और अभी रोहनप्रीत दो दिन पहले ही आइफा अवॉर्ड्स 2022 में हिस्सा बनने के लिए आबू धाबी पहुंचे थे। शुक्रवार के दिन अवार्ड में दोनों ने एक साथ परफॉर्म किया था। इस दौरान नेहा ने रेड कारपेट के लिए रेड कलर की हाई स्लित ड्रेस पहनी थी बालों को स्टाइल से खुला कर रखा था और मैचिंग हिल्स पहन रखी थी।

जब नेहा की रेड आउटफिट ड्रेस की फोटोस सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उनके फैंस ने उनकी तारीफ में कुछ ना कुछ कहने लगे किसी ने उन्हें क्यूट, हॉट, ब्यूटीफुल तो किसी ने गॉर्जियस कहा। एक यूजर ने कहा लंबे बालों में बड़ी अच्छी लगती है। दूसरे यूजर ने नेहा को बधाइयां दी। तीसरे यूजर ने लिखा- लगता है जल्दी खुशखबरी सुनने को मिलेगी। तोते ने लिखा-नेहा प्रेग्नेंट है। तो पांचवी ने पूछा क्या वह सही में प्रेग्नेंट है।

नेहा और मनप्रीत ने 24 अक्टूबर 2020 को शादी की थी उनकी शादी को लगभग डेढ़ साल पूरे हो चुके हैं। दोनों पहली बार नेहा दा व्याह गाने की शूटिंग में मिले थे। लगभग दो-तीन महीने डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला।

Tags नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट सिंगर तस्वीरें फैंस
Share