Viral24-Logo
नवाब खानदान की बेटी सारा अली खान गांव में पहुंची, एक बार फिर से दिखा एक्ट्रेस का क्यूट अंदाज, यूजर बोले-यह तो शुभ्मन गिल का गांव है.....-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.5K | 0 | 2 years ago

नवाब खानदान की बेटी सारा अली खान गांव में पहुंची, एक बार फिर से दिखा एक्ट्रेस का क्यूट अंदाज, यूजर बोले-यह तो शुभ्मन गिल का गांव है.....

यहां शुभ्मन गिल से पूछा गया सबसे फिट एक्ट्रेस कौन है तो उन्होंने बिना देरी किए सारा अली खान का नाम ले दिया फैंस ने उड़ाया मजाक कहा ‘लगता है..

दोस्तों  सारा अली खान ने बहुत कम समय में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में अपनी खास जगह बनाई। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है और आए दिन अपनी वीडियोस और फोटोस फेशियल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं हाल ही में एक्ट्रेस अपनी फिल्म की एक्टिंग के लिए गांव पहुंची है ऐसे में एक्ट्रेस को गांव के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला और वहां एक्ट्रेस ने अपनी कई तस्वीरें भी खिंचवाई। एक्ट्रेस ने गांव से अपनी तस्वीर अपनी इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर की है। एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का प्रिंटेड ब्लाउज और पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है।

एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर के ईयररिंग और मैचिंग बैंगल पहन रखी है एक्ट्रेस की पहली फोटो में यह खेत में चारपाई पर फोटो क्लिक करवा रही हैं दूसरी में यह डूबते सूरज के सामने दिखाई दे रहे हैं। आखरी तस्वीर में इन्होंने एक बच्चे को गोद में ले रखा है एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा-आप जहां भी जाते हैं किसी ने किसी तरह लोग आपसे जुड़ ही जाता है।

फोटोज पर यूजर्स लगातार कमैंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कुछ एक्ट्रेस को चिढ़ाते हुए शुभ्मन गिल का नाम ले रहे हैं एक यूजर ने लिखा- यह तो शुभ्मन गिल  का गांव है कुछ को एक्ट्रेस का यह लुक बहुत पसंद आया है।

इनके फैंस लगातार इनकी तारीफ कर रहे हैं वह लिख रहे हैं साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही है। सबा अली खान ने लिखा मुझे आप पर गर्व है। आप तो जानते हैं इन दिनों सारा अली खान और शुभ्मन गिल के डेटिंग की खबरें बहुत फैल रही है इसके बाद दोनों को एक साथ फ्लाइट में भी देखा गया। शुभ्मन गिल पंजाबी चैट शो दिल दिया गल्ला में भी गेस्ट बन करके पहुंचे।

यहां शुभ्मन गिल से पूछा गया सबसे फिट एक्ट्रेस कौन है तो उन्होंने बिना देरी किए सारा अली खान का नाम ले दिया फिर उनसे सवाल किया गया कि क्या आप सारा को डेट कर रहे हैं? निति ने क्रिकेटर पर जोर देते हुए कहा सारा का सारा सच बोल दो? यह सुनकर शुभ्मन गिल शरमाए और इन्होंने कहा सारा का सारा सच बोल दूं, शायद हां शायद ना।

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर की  फिल्म में विकी कौशल के ऑपोजिट दिखने वाली है। इसके अलावा गैसलाइट फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ काम करेगी फिल्म की अधिकतर शूटिंग हो चुकी है। एक्ट्रेस आनंद एल राय के साथ भी नखरेवाली फिल्म में एक बार फिर से नज़र आने वाली है।

Tags साड़ी खेत सारा अली खान फैंस उड़ाया मजाक नवाब खानदान सारा अली खान गांव में पहुंची एक्ट्रेस का क्यूट अंदाज
Share