Viral24-Logo
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की सगाई में किंग खान पहुंचे अपनी पूरी फैमिली के साथ, आर्यन खान पर जा टिकी सबकी नजरें....-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 3.2K | 53 | 1 year ago

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की सगाई में किंग खान पहुंचे अपनी पूरी फैमिली के साथ, आर्यन खान पर जा टिकी सबकी नजरें....

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की सगाई में अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे शाहरुख खान, आर्यन खान ने अपने लुक्स से लूटी महफ़िल

दोस्तों एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन  मुकेश अंबानी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए। जब  मुकेश अंबानी के घर पर कोई फंक्शन होता है तो बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स आते हैं हाल ही में एक बार फिर से यह सितारे मुकेश अंबानी के घर पहुंचे। बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे की इंगेजमेंट कि जहां बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार्स पहुंचे।
मुकेश अंबानी बॉलीवुड के कुछ स्टार्स के साथ गहरा नाता है। जिसमें एक नाम आता है शाहरुख खान का। शाहरुख खान मुकेश अंबानी के बेटे की सगाई में पूरे परिवार के साथ पहुंचे जहां लोगों की नजरें किंग खान पर नहीं बल्कि इनके बेटे आर्यन खान पर जा टिकी।
सबने की आर्यन खान की तारीफ

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की सगाई में किंग खान पहुंचे अपनी पूरी फैमिली के साथ, आर्यन खान पर जा टिकी सबकी नजरें....-image-64098ffec093b
google search


दोस्तों बीते दिनों आर्यन खान विवादों से घिरे हुए थे चारों ओर इसी की चर्चा हो रही थी। बेटे की वजह से किंग खान को भी शर्मिंदा होना पड़ा था। आर्यन खान को हाल ही में अनंत अंबानी की इंगेजमेंट में देखा गया। जहां सबकी नजर आर्यन खान पर रही।

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की सगाई में किंग खान पहुंचे अपनी पूरी फैमिली के साथ, आर्यन खान पर जा टिकी सबकी नजरें....-image-64098ffec093b
google search


सबने आर्यन की खूब तारीफ की। आर्यन अपनी बीती बातों को भुलाकर आगे बढ़ चुके हैं। आर्यन अपनी मम्मी गौरी खान के साथ दिखाई दे रहे हैं। आपको बताते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ कि सभी ने आर्यन खान की तारीफ की।
जाने-माने एक्टर किंग खान अपनी पूरी फैमिली के साथ अनंत अंबानी की इंगेजमेंट में पहुंचे जहां सबने उनका बड़े सम्मान के साथ स्वागत किया लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां आर्यन खान ने बटोरी क्योंकि आर्यन अपनी मम्मी गौरी खान का बहुत ध्यान रख रहे थे।

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की सगाई में किंग खान पहुंचे अपनी पूरी फैमिली के साथ, आर्यन खान पर जा टिकी सबकी नजरें....-image-64098ffec093b
google search


जब सबने आर्यन का यह बिहेवियर देखा तो लोग लगातार कमेंट कर आर्यन की खूब तारीफ करने लग गए। आर्यन ने सबको नमस्ते किया। आर्यन खान ने अपने बिहेवियर से सबका दिल जीत लिया। अब इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

Tags मुकेश अंबानी छोटे बेटे सगाई परिवार शाहरुख खान आर्यन खान
Share