Viral24-Logo
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने जयपुर में करवाया अपना बोल्ड फोटोशूट, लोगों ने कहा धरती पर आई हूर परी-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 300 | 0 | 2 years ago

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने जयपुर में करवाया अपना बोल्ड फोटोशूट, लोगों ने कहा धरती पर आई हूर परी

पृथ्वीराज; फिल्म की अदाकारा ने पूल साइड ट्रांसपेरेंट ड्रेस और बिकिनी में दिए स्टालिश पोज, दर्शकों को बोल्ड लुक में नजर आई मानुषी

मानुषी छिल्लर जल्द ही पृथ्वीराज मूवी में लीड रोल में नजर आने वाली है यह फिल्म जल्द ही आने वाली है जिसमें मनुष्य का नया ही अवतार देखने को मिलेगा। मानुषी इन दिनों जयपुर के होटल में पूल साइड एरिया में अपनी अदाओ से खूबसूरत बिखेर रही है। मानुषी ने फोटोशूट के दौरान वाइट कलर की ट्रांसपेरेंट बिकिनी पहनी थी।

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने जयपुर में करवाया अपना बोल्ड फोटोशूट, लोगों ने कहा धरती पर आई हूर परी-image-625a97b47d4e9
Image source - Google search

मानुषी ने अपनी बोल्ड ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। अपने लुक से मानुषी कहर ढा रही है। मनुष्य की इन तस्वीरों पर लगातार कमेंट आ रहे हैं लोगों उनका यह अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों में मानुषी छिल्लर का किलर अवतार नजर आया।

Birthday चोपड़ा के मिस वर्ल्ड बनने के बाद 16 साल के बाद मानुषी ने मिस वर्ल्ड बनकर भारत का नाम रोशन किया।

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने जयपुर में करवाया अपना बोल्ड फोटोशूट, लोगों ने कहा धरती पर आई हूर परी-image-625a97b47d4e9
Image source - Google search

मानुषी पृथ्वीराज फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली है। पृथ्वीराज फिल्म पृथ्वीराज चौहान की जीवनी पर आधारित होगी। पृथ्वीराज चौहान का रोल अक्षय कुमार और संयोगिता का रोल मानुषी छिल्लर निभाएंगे। संजय दत्त और सोनू सूद भी फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने जयपुर में करवाया अपना बोल्ड फोटोशूट, लोगों ने कहा धरती पर आई हूर परी-image-625a97b47d4e9
Image source - Google search

मानुषी एक डॉक्टर बनना चाहती थी। 2017 में फेमिना मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उनकी जिंदगी में एक नया मोड़ आया मानुषी बॉलीवुड में काम करना चाहती थी और उनका यह सपना जल्द ही पूरा होगा। उनकी यह फिल्म जून महीने में रिलीज होने वाली है।

 

 

 

 

Tags बॉलीवुड एक्ट्रेस पूर्व मिस वर्ल्ड रही मानुषी छिल्लर पिंकसिटी में फोटोशूट जयपुर के कूकस में अरावली की पहाड़ियों होटल में मानुषी का पूल साइड ग्लैमरस अंदाज मानुषी व्हाइट कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस
Share