Viral24-Logo
मम्मी काजोल के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची न्यासा देवगन, अपने ट्रेडिशनल अवतार से जीता सबका दिल, तस्वीरें हो रही वायरल...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 3.8K | 28 | 1 year ago

मम्मी काजोल के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची न्यासा देवगन, अपने ट्रेडिशनल अवतार से जीता सबका दिल, तस्वीरें हो रही वायरल...

बेटी न्यासा देवगन संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची काजोल, सलवार सूट पहने हाथ में पूजा की थाली लिए नजर आईं स्टारकिड

दोस्तों अजय देवगन की वाइफ काजोल सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है हाल ही में एक्ट्रेस को सिद्धिविनायक मंदिर में कैप्चर किया गया, बेटी न्यासा भी इनके साथ ही थी इसी दौरान इनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों ने सलवार सूट पहन रखा है और गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंची बेटी न्यासा ने भी एडिशनल अवतार में सबका दिल जीता।

ट्रेडिशनल कपड़ों में न्यासा की फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,यह सोशल मीडिया पर एक्टिव है। इनकी न्यू ईयर पार्टी की फोटोस भी बहुत वायरल हुई थी सभी स्टार किड्स में न्यासा देवगन की फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है।

न्यासा ने व्हाइट कलर का सलवार सूट पहन रखा था और सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए मम्मी काजोल के साथ पहुंची थी। इनके फैंस को इनका यह अवतार पसंद आया लेकिन कुछ ने न्यासा को ट्रोल भी किया क्योंकि न्यासा अपने अंदाज के लिए जाने जाती है और इनकी ट्रेडिशनल लुक में तस्वीरें देख लोग इन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-क्या लड़की है यार यह आज फुल कपड़ों में ऐसा क्यों?

मम्मी काजोल के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची न्यासा देवगन, अपने ट्रेडिशनल अवतार से जीता सबका दिल, तस्वीरें हो रही वायरल...-image-63cbdb8b6e644
Google search

दूसरे ने लिखा-लेट नाइट पार्टीज में नशे में धुत तस्वीरें और वीडियोस वायरल हो रही है अगर पेरेंट्स को पता चल गया तो उन्हें अपनी इमेज बचाने के लिए पीआर स्टंट करने होंगे । तीसरे ने लिखा-पू बनी पार्वती। चौथे ने लिखा- न्यासा की न्यू ईयर पार्टी के बाद ऐसा लग रहा है कि काजोल चाहती हैं कि कोई उसके साथ रहे ऐसे देवगन खानदान का नाम खराब हो रहा है।

पांचवें ने लिखा- इसके चेहरे से तो ऐसा लग रहा है कि इसे यह  कपड़े पसंद नहीं आए। न्यासा के फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। न्यासा के बारे में बात करें तो फिलहाल यह सिंगापुर में पढ़ाई कर रही है इनके फैंस चाहते हैं कि न्यासा भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करें।

Tags बेटी न्यासा देवगन संग सिद्धिविनायक मंदिर काजोल ट्रेडिशनल दिल स्टारकिड
Share