Viral24-Logo
लाल साड़ी पहने कार से उतरी कैटरीना कैफ,‌ जिसने भी इनको देखा देखता ही रह गया, यूजर बोले- विक्की होते तो....-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.5K | 5 | 1 year ago

लाल साड़ी पहने कार से उतरी कैटरीना कैफ,‌ जिसने भी इनको देखा देखता ही रह गया, यूजर बोले- विक्की होते तो....

बॉलीवुड एक्ट्रेस “कैटरीना कैफ” ने लाल साड़ी में बिखेरा अदाओ का जलवा, यूजर बोले सलमान से.. देखिए वायरल वीडियो

दोस्तों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स की वीडियो आए दिन वायरल होते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पॉपुलर एक्ट्रेस है जिनकी फैन फॉलोइंग मिलियंस में है। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग और अपने लुक्स के लिए जानी जाती है दिखने में बहुत खूबसूरत है।

इनके फैंस इनके बारे में जाने के लिए हमेशा उत्सुक रहते है सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस में से कैटरीना बहुत अलग है इनका बोलने का अंदाज भी काफी पसंद किया जाता है हाल ही में कैटरीना का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें इन्होंने लाल कलर की साड़ी पहन रखी है इनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

जब इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तब इनकी लुक देख हर कोई इनका दीवाना हो गया। अपने इस अवतार में एक्ट्रेस बहुत हॉट दिख रही थी। लाल साड़ी में कैटरीना बला की खूबसूरत दिख रही थी।

रेड कलर की साड़ी के साथ इन्होंने डिजाइनर ब्लाउज पहन रखा था। इनका यह लाल साड़ी में लुक सबको बहुत पसंद आ रहा था इनका हॉट अंदाज सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था इन्होंने लाइट मेकअप कर रखा था और बालों को खुला कर रखा था।

जब यह कार से उतरी तब लोग इन्हें देखते ही रह गए सच में कैटरीना लाल साड़ी में बहुत अच्छी दिख रही थी। उनके फैंस लगातार कमेंट करेंगे लुक की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-मार ही डालोगी क्या। दूसरे ने लिखा-हुस्न परी। तीसरे ने लिखा-बहुत सुंदर । बाकी सभी इसी तरह के कमेंट कर एक्ट्रेस के लुक की तारीफ कर रहे हैं।

Tags लाल साड़ी कार कैटरीना कैफ
Share