Viral24-Logo
लड़की ने शादी के मंच पर किया "तेरी चुंदड़ी" गाने पर बेहतरीन तरीके से डांस, वीडियो हुआ काफी तेजी से वायरल-banner
soyal raj Author photo BY: SOYAL RAJ 75K | 890 | 1 year ago

लड़की ने शादी के मंच पर किया "तेरी चुंदड़ी" गाने पर बेहतरीन तरीके से डांस, वीडियो हुआ काफी तेजी से वायरल

इस लड़की ने एक स्टेज पर इतना जबरदस्त डांस किया है कि सब लोग इनके कुछ ही सेकंड में दीवाने हो गए है, यह वीडियो काफी ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद की जा रही है,

आपको पता है कि सोशल मीडिया आज एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है, जहां कोई भी अपना टैलेंट दिखाकर कुछ ही देर में वायरल हो सकता है, ऐसा ही कुछ एक लड़की के साथ हुआ जो एक शादी के स्टेज पर डांस कर रही थी लेकिन कुछ लोगों ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल  दिया और वह वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया, उस लड़की की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा हो गई है की अब उसका डांस हर कोई देखना पसंद करता है।

लड़की ने शादी के मंच पर किया
image source-google search

इस वीडियो में यह लड़की हरे रंग का सूट पहनकर डांस कर रही है और उस लड़की ने "तेरी चूंदड़ी" गाने पर इतना मजेदार डांस किया कि हर कोई उसका फैन बन गया है, आपको जानकर हैरानी होगी कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा वायरल हुआ कि कुछ ही देर में इस वीडियो पर 5 लाख से ज्यादा व्यूवज आ चुके हैं और 70,000 से भी ज्यादा लाइक इस वीडियो पर है।

यह लड़की इस वीडियो में डांस करते हुए इतनी खूबसूरत लग रही है कि हर कोई कह रहा है कि "इतना अच्छा डांस मेने आज तक नही देखा", लड़की ने कुछ ही देर में सभी को अपना दीवाना बना लिया और लोग इनको काफी ज्यादा पसंद भी करने लगे हैं, यह कुछ ही देर में सबकी चहेती डांसर बन चुकी है।

इस लड़की के डांस का हर मूव इतना ज्यादा हॉ'ट था कि लोग इनकी तारीफ करते थक नहीं रहे थे, लोगों ने इसके लिए लगातार तालियां बजाई और इसको काफी पसंद करने लगे।

Tags dance video viral video khoobsurat ladki social media event hare rang ka suit talent
Share