Viral24-Logo
लड़की ने "प्यार तेरा प्यार मेरा खींचे तेरी ओर" गाने पर किया इतना गजब डांस की हो गई रातों-रात फेमस, देखे वायरल वीडियो..-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.2K | 0 | 2 years ago

लड़की ने "प्यार तेरा प्यार मेरा खींचे तेरी ओर" गाने पर किया इतना गजब डांस की हो गई रातों-रात फेमस, देखे वायरल वीडियो..

सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा ने किया “सोनम कपूर” के गाने पे ज़बरदस्त डान्स..

दोस्तों सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां लोग अलग-अलग क्रिएटिविटी करके अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं कुछ की वीडियो इतनी शानदार होती है कि वह बहुत जल्दी वायरल हो जाती है और वह बहुत जल्द फेमस भी हो जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की गजब का डांस कर रही है।

सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा अपने एक वीडियो कच्चा बदाम गाने से रातों-रात फेमस हो गई आज यह लोकप्रियता की ऊंचाइयों को छू रही है। इसी तरह एक लड़की का वीडियो भी रातों-रात वायरल हो गया यह लड़की सोनम कपूर की मूवी "थैंक्यू यूं" फेमस गाने प्यार तेरा प्यार मेरा खींचे तेरी ओर गाने पर गजब का डांस कर रही हैं, लड़की ने ब्लू कलर की क्रॉप टॉप और जींस पहनी हुई है।

लड़की की फेस एक्सप्रेशन और एनर्जी बहुत कमाल की है यह हर एक स्टेप स्टेप मिलाकर डांस कर रही हैं। बता दे लड़की अपने इस डांस वीडियो द्वारा रातों-रात फेमस हो गई है लड़की की वीडियो कॉल लोग बार-बार देख रहे हैं जिसने भी इसके डांस को देखा वह इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाया।

बता दे यह वीडियो anjimaxuofficially नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और लगभग 75000 से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और लड़की के डांस की तारीफ कर रहे हैं।

Tags कच्चा बादाम लड़की ने किया सोनम कपूर गाने पे ज़बरदस्त डान्स प्यार तेरा प्यार मेरा खींचे तेरी ओर रातों-रात फेमस वायरल वीडियो
Share