Viral24-Logo
लड़की ने किया "ओढ़नी ओढ़ के नाचू" गाने पर मजेदार डांस, वीडियो हो रहा है वायरल...-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 578.7K | 2881 | 1 year ago

लड़की ने किया "ओढ़नी ओढ़ के नाचू" गाने पर मजेदार डांस, वीडियो हो रहा है वायरल...

वायरल हो रही वीडियो में एक लड़की गाने की धुन बजते ही डांस करने लगती है और वह वीडियो सोशल मीडिया पर देखते-देखते काफी ज्यादा वायरल हो जाता है।

आप लोग शादी या फंक्शन में देखते हैं की शादी में बैंड बाजा बजता है और कई लोग उस पर नाचते भी हैं, काफी मनोरंजन करते हुए दिखाई देते हैं, ढोल नगाड़ा और बैंड बाजों से शादी में चार चांद लग जाते हैं, सभी लोग काफी धूमधाम से नाचते हैं।

एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गांव में हो रही शादी में लोगों ने ढोल नगाड़ों पर ऐसा जबरदस्त डांस किया की देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह गई, ढोल बजाने वाले ने भी "ओढ़नी ओढ़ के नाचू" बॉलीवुड के गाने का धुन बजाया, जिसकी वजह से गांव के लोगों के पैर अपने आप हिलने लगे और उन्होंने फिर जमकर डांस किया।

गांव वाले धमाल मचा रहे थे कि तभी वहां उस भीड़ में एक लड़की आई और उसने धुन सुनते ही इस तरीके से डांस किया कि लोग उसके दीवाने हो गए, सभी लोग लड़की का डांस देखने के चक्कर में साइड में चले गए और लड़की का डांस देखने लगे।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि लोग इस वीडियो को बहुत ज्यादा शेयर कर रहे है और इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं, लोगों ने अच्छे-अच्छे कमेंट भी किए हैं।

लोग इस लड़की की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं और कह रहे हैं कि लड़की ने क्या बेहतरीन डांस किया है, इसने तो सबका दिल जीत लिया, वाकई में उस लड़की ने डांस करके सबको अपना दीवाना बना लिया, अब हर कोई उसके डांस की तारीफ कर रहा है।

Tags ब्यूटीफुल गर्ल सोशल मीडिया viral video डांस वीडियो marriage मजेदार डांस एंटरटेनमेंट
Share