Viral24-Logo
लड़की ने ब्लू कलर की साड़ी पहन "कसर कोई छोडू ना तेरे लाड लड़ाने में" गाने पर किया डांस,अब तक वीडियो को 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके..-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.8K | 7 | 1 year ago

लड़की ने ब्लू कलर की साड़ी पहन "कसर कोई छोडू ना तेरे लाड लड़ाने में" गाने पर किया डांस,अब तक वीडियो को 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके..

‘कसर कोई छोड़ूं ना तेरे लाड लड़ाने में’ गाने पर लड़की का कातिलाना अंदाज सबको बहुत पसंद आ रहा है, लड़की ने ब्लू कलर की साड़ी पहन रखी है और यह बहुत ही कमाल

दोस्तों सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियोस वायरल होती रहती हैं सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग रातों-रात फेमस हो जाते हैं सबसे ज्यादा डांस वीडियोस फनी वीडियोस बहुत पसंद किए जाते हैं आज हम आपको एक ऐसी ही वीडियो दिखाने वाले हैं।

वीडियो में एक लड़की ने ब्लू कलर की साड़ी पहन रखी है और यह बहुत ही कमाल का डांस कर रही है इसका हर एक स्टेप बहुत कमाल का है, इसका कातिलाना अंदाज सबको बहुत पसंद आ रहा है लोग इसके वीडियो को बार-बार प्ले करके देख रहे हैं और अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर रहे हैं यह लड़की कसर कोई छोडू ना तेरे लाड लडाने में गाने पर डांस कर रही है।

इसके डांस को हर कोई फॉलो कर रहा है। जिसने भी इसके डांस को देखा वह देखता ही रह गया। यह वीडियो ‘Neelu maurya official’के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसने भी वीडियो देखा वह इसकी तारीफ किए बिना नहीं रहा।

यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और इसके डांस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं इसकी वीडियो को अब तक 16 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और मिलियन से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं। इसकी खूबसूरती इसके डांस में चार चांद लगा रही है।

Tags कसर कोई छोड़ूं ना तेरे लाड लड़ाने में गाने लड़की डांस ब्लू कलर की साड़ी वीडियो 16 मिलियन Neelu maurya official
Share