सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से अतरंगी बैल देखने को मिल रही है इस बहस बाजी में कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर का नाम सालों बाद उड़ रहा है
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से अतरंगी बैल देखने को मिल रही है इस बहस बाजी में कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर का नाम सालों बाद उड़ रहा है, कैटरीना और रणबीर को लेकर बहस की शुरूआत नीतू कपूर की एक पोस्ट ने की है लेकिन इन्हीं सबके बीच एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा हैं, जिसमें कैटरीना कैफ नीतू कपूर की चीट का जी मां अपने सिर लेती दिख रही है कैटरीना के वीडियो में नीतू कपूर को लेकर की बातें करती दिख रही है
कैटरीना कैफ का वायरल वीडियो में इंडिया टुडे के एक कॉन्क्लेव का बताया जा रहा है कि जिसमें वह कपूर फैमिली से अपने रिश्ते की बात करती हैं नीतू कपूर द्वारा पसंद नहीं किए जाने पर कैटरीना कैफ कहती है, कि अगर ऐसा होता तो यह सिर्फ मेरी गलती है वह एक बहुत फ्रॉम लेडी है वह थी अच्छी इंसान है
कैटरीना कैफ के साथ ही कहती है मैं हैरान हूं कि इस तरह की अफवाह भी उड़ती है लेकिन मैं सच तो इस डूमरका अगर कोई एक इंसान जिम्मेदार है तो वह मैं हूं मैं सारी जिम्मेवारी लेती हूं अगर जाना चाहते हैं तो यह पिछले 800 दिनों से चल रही है मैंने हमेशा यही कहा है कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कमेंट ना करें चाहे वह मेरी जिंदगी से जुड़े उस आदमी के बारे में क्यों ना हो|
नीतू कपूर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोल डाला था जिसमें लिखा था क्योंकि अपने 7 साल तक वेट किया इसका मतलब यह नहीं कि आप से शादी करेंगे मेरे अंकल ने 6 साल तक मेडिसिन की पढ़ाई की है लेकिन वह आज डीजे हैं नीतू कपूर के इस पोस्ट के बाद कैटरीना कैफ की मां का एक पोस्ट भी सामने आता है जिसमें लिखा रहता है कि मुझे ऐसे संस्कार दिए गए हैं जहां आप कर्मचारी को भी वैसे ही इज्जत दो जैसे कि आप किसी कंपनी के सीईओ को देते हैं कैटरीना कैफ की मां सुजैन के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर नीतू कपूर के पोस्ट का जवाब माना जा रहा है|