Viral24-Logo
किंग खान ने कहा अगर बेटी सुहाना खान को करनी है डेट तो माननी पड़ेगी! ये 7 शर्तें-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1K | 0 | 2 years ago

किंग खान ने कहा अगर बेटी सुहाना खान को करनी है डेट तो माननी पड़ेगी! ये 7 शर्तें

शाहरुख खान ने कहा मेरी बेटी का बॉयफ्रेंड बनना है तो कम से कम उसमें यह साथ खूबियां होनी जरूरी है, जाने कौन-कौन सी है शर्तें

किंग खान अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में तो रहते ही हैं अपनी पर्सनल लाइफ भी लोगों से नहीं छुपाते हैं। शाहरुख खान अपनी फैमिली को बहुत चाहते हैं खासकर अपनी बेटी सुहाना को। सुहाना को लेकर शाहरुख ओवरप्रोटेक्टिव रहते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख खान के इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत सारे फैंस है। लोगों को इनकी एक्टिंग बहुत पसंद है। शाहरुख अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर दो चर्चा में ही रहते हैं लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं।

शाहरुख अपनी फैमिली के लिए कुछ भी कर सकते हैं। शाहरुख सबसे ज्यादा प्यार अपनी बेटी सुहाना को करते हैं। शाहरुख अपनी बेटी को बिल्कुल राजकुमारी की तरह‌ रखते हैं।

किंग खान ने रखी कुछ शर्तें
एक इंटरव्यू के दौरान एक रिपोर्टर ने शाहरुख खान से पूछा कि आपके बेटी के बॉयफ्रेंड में क्या-क्या खूबियां होनी चाहिए तो उन्होंने कहा कम से कम ये 7 खूबियां होनी चाहिए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

शाहरुख खान ने कहा मेरी बेटी का बॉयफ्रेंड बनना है तो यह साथ खूबियां होनी जरूरी है शाहरुख खान के द्वारा रखी गई शर्तें इस प्रकार-

1. जॉब करो
2. मानो कि मैं तुम्हें पसंद नहीं करता
3. उसके साथ मे हर टाइम रहूंगा
4. उसका एक वकील भी हो
5. वह मेरी प्रिंसेस है तुम उससे नहीं जीत सकते
6. मुझे दोबारा जेल में जाने से परेशानी नहीं 
7. तुम जो उसके साथ गलत करोगे उससे दुगना तुम्हें भुगतना पड़ेगा

मैं वार्निंग दूंगा
शाहरुख खान के द्वारा रखी गई शर्तों को देखकर तो आप यह जान चुके होंगे कि शाहरुख अपनी बेटी को कितना प्यार करते हैं। यह इंटरव्यू एनडीटीवी के द्वारा लिया गया था। इस इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने कहा अगर मेरी बेटी किसी को चाहती है तो मैं उसे जरूर अपना लूंगा लेकिन हां मैं उसे यह बोनिक जरूर दूंगा कि यह मेरी प्रिंसेस है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती। सुहाना की फैन फॉलोइंग भी लाखों में है। आपको बता दें कि फिलहाल सुहाना न्यूयॉर्क में फिल्म मेकिंग की स्टडीज कर रही है।

Tags Suhana Khan Shahrukh Khan Bollywood abhineta Shahrukh Khan ki saath sharte King Khan ne Rakhi kuchh sharten beti Suhana ko date karne Wale Ko manani hongi yah saath sharte viral video viral post
Share