Viral24-Logo
खूबसूरत गुलदस्ते के साथ पत्नी कनिका कपूर से मिलने पहुंचे थे गौतम, सिंगर के साथ इस अंदाज में जताया प्यार......-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 558 | 0 | 2 years ago

खूबसूरत गुलदस्ते के साथ पत्नी कनिका कपूर से मिलने पहुंचे थे गौतम, सिंगर के साथ इस अंदाज में जताया प्यार......

कनिका कपूर और गौतम की मेहंदी और हल्दी की तस्वीरों के बाद अब इन्टरनेट पर शादी की तस्वीरें बहुत तेजी से वायरल हो रही वायरल....

ये तस्वीरे और विडियो उस वक्त की है जब ये दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे, सूत्रों के मुताबिक कनिका कपूर ने 20 मई को अपने खास दोस्त के साथ शादी कर ली है, कनिका कपूर ने एनआरआई बॉयफ्रेंड गौतम के साथ लिए  सात फेरे। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें गौतम लंदन के रहने वाले हैं। इन दोनों के घर पर शादी का जश्न बेहद अच्छा रहा। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर बखूबी शेयर की गई हैं।

खूबसूरत गुलदस्ते के साथ पत्नी कनिका कपूर से मिलने पहुंचे थे गौतम, सिंगर के साथ इस अंदाज में जताया प्यार......-image-628911094a4a4
image source- google search 

कनिका कपूर और गौतम की मेहंदी सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत अधिक वायरल हो रहा है, जिसमें इन दोनों का अलग अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। इसे काफी संख्या में लोगों के द्वारा देखा गया है। दर्शकों के द्वारा इन दोनों के जश्न की तस्वीरों को बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें लोगों का प्यार और स्नेह बटोरती नजर आ रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

दरअसल इन दोनों की मेहंदी सेरेमनी का वीडियो Voompla ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें इन दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं गौतम अपनी  पत्नी कनिका कपूर से गुलाब के बड़े से बुके के साथ मुलाकात करते दिखाई पड़ रहे हैं। इस वक्त यह दोनों एक दूसरे से रोमांटिक अंदाज में मिलते नजर आए।

खूबसूरत गुलदस्ते के साथ पत्नी कनिका कपूर से मिलने पहुंचे थे गौतम, सिंगर के साथ इस अंदाज में जताया प्यार......-image-628911094a4a4
image source- google search

जानकारी के लिए आपको बता दें गौतम से मुलाकात करते वक्त कनिका कपूर ने टाइट हरे कलर की गॉर्जियस ड्रेस पहनी हुई थी। जिसमें कनिका कपूर का ट्रेडिशनल लुक दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी और पति गौतम इंडियन लुक में दिखाई दिए। वायरल वीडियो में शादी में आए मेहमान भी दिखाई दे रहे हैं।

खूबसूरत गुलदस्ते के साथ पत्नी कनिका कपूर से मिलने पहुंचे थे गौतम, सिंगर के साथ इस अंदाज में जताया प्यार......-image-628911094a4a4
image creadited to- insta account viralbhayani

जानकारी के लिए आपको बता दें कनिका कपूर की गौतम के साथ यह दूसरी शादी है,कनिका कपूर की पहली शादी डॉक्टर राज चंदोक से वर्ष 1997 में हुई थी। डॉक्टर राज चंदोक से कनिका कपूर को तीन बच्चे हैं। जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है। कनिका अपने बच्चों की पढ़ाई विदेश से करवा रही है। काफी लंबे समय से कनिका एक सिंगल मदर की तरह जी रही थी।  बच्चों की ख्वाहिश का कनिका पूरा ध्यान रखती है इसी कारण बच्चे भी इस शादी को लेकर बहुत खुश थे।

खूबसूरत गुलदस्ते के साथ पत्नी कनिका कपूर से मिलने पहुंचे थे गौतम, सिंगर के साथ इस अंदाज में जताया प्यार......-image-628911094a4a4
image source -viralbhayani

वहीं मेहंदी और हल्दी की तस्वीरों के बाद अब इन्टरनेट पर कनिका कपूर और गौतम की शादी की तस्वीरें बहुत  तेजी से वायरल हो रही हैं.

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की उन्होंने लाइट कलर का लहंगा पहना है जिसमें कनिका बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. कनिका के फैन्स उन्हें जमकर इस नए सफर के लिए बधाई दे रहे हैं।

Tags कनिका कपूर और गौतम की मेहंदी सेरेमनी Voompla mehndi ceremony video मेहंदी सेरेमनी वीडियो कनिका कपूर की गौतम के साथ शादी viral video news in hindi शादी विवाह गीत mehndi design
Share