Viral24-Logo
केट शर्मा ने व्हाइट ड्रेस में ऐसा बिखेरा हुस्न का जलवा, खूबसूरती के चर्चे कर रहे फैंस-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 3.4K | 12 | 2 years ago

केट शर्मा ने व्हाइट ड्रेस में ऐसा बिखेरा हुस्न का जलवा, खूबसूरती के चर्चे कर रहे फैंस

बॉलीवुड अभिनेत्री केट शर्मा का नया फोटोशूट लोगों के दिलों पर कहर ढहा रहा है। देखें वायरल विडियो-

केट शर्मा बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री है जो अपने बोल्ड अंदाज और हॉटनेस से फैंस के बीच आए दिन अपने हुश्न का जलवा बिखेरती रहती हैं। केट शर्मा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। लोग उनकी एक झलक को भी तरसते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने व्हाइट ड्रेस में फोटो शूट करवाया जो कि लोगों के बीच जमकर वायरल हो रहा है।

अभिनेत्री केट शर्मा का असली नाम कोमल शर्मा है। केट शर्मा ने वाइट ड्रेस में कातिलाना अंदाज में फोटोशूट करवाया है जो कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फोटोशूट में केट शर्मा ने वाइट कलर की बोल्ड आउटफिट पहन रखी है। इसके साथ ही केट शर्मा बड़े ही कातिलाना अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही है। इनका यह कातिलाना अंदाज उनके चाहने वालों को बेहद पसंद आ रहा है।

केट शर्मा के इस आउटफिट में बहुत सारे कट लगे हुए हैं, जिसके अंदर से उनके चाहने वालों को केट शर्मा की टोंड बॉडी साफ दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों को देखकर केट शर्मा के फ्रेंड्स इन पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और साथ ही साथ शेयर भी कर रहे हैं। इस फोटोशूट के जरिए केट शर्मा लोगों से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही है। केट शर्मा कभी भी अपनी बो'ल्ड तस्वीरें देने से पीछे नहीं हटती है। केट शर्मा कभी बि'कनी में सूट करवाती है तो कभी बाथ टब में टॉवल लपेटकर सूट करवाती रहती हैं। इनका यह बो'ल्ड फोटोशूट लोगों के बीच जमकर वायरल भी होता रहता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केट शर्मा "रूहदार" और "कुछ तो जरूरी है" जैसी फिल्मों में अपना अभिनय दिखा चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ही केट शर्मा ने फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर सुभाष घाई पर कुछ आरोप लगाए थे, जिनको लेकर वह सुर्खियों में बनी हुई है। केट शर्मा के इन्स्ताग्राम अकाउंट पर 2.7 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है, जिससे पता लगता है कि उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है।

Tags ket sharma subhash ghai roohdaar bollywood film
Share