Viral24-Logo
Bollywood अभिनेत्री कैटरिना कैफ से भी कही ज्यादा  खुबसूरत है केके गोस्वामी की पत्नी, तस्वीरे देख फ़िदा हो जायेंगे आप !-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 856 | 0 | 2 years ago

Bollywood अभिनेत्री कैटरिना कैफ से भी कही ज्यादा खुबसूरत है केके गोस्वामी की पत्नी, तस्वीरे देख फ़िदा हो जायेंगे आप !

बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी ज्यादा खूबसूरत है कॉमेडियन केके गोस्वामी की वाइफ, नीचे देखें तस्वीरें

दोस्तों, मनोरंजन की दुनिया के कुछ ऐसे कलाकार जो लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं। इनमें से कुछ कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने सुपरहिट फिल्में दी है इनका कॉमेडी अंदाज फिल्मों में अच्छा होता है कि लोग भुला कर भी नहीं भूल पाते। दोस्तों हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुंदर एक्ट्रेस है। आज हम आपको कॉमेडियन के के गोस्वामी की वाइफ के बारे में आपको बताने वाले हैं जो अपनी खूबसूरती में बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ देती है। केके की वाइफ की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।

Bollywood अभिनेत्री कैटरिना कैफ से भी कही ज्यादा  खुबसूरत है केके गोस्वामी की पत्नी, तस्वीरे देख फ़िदा हो जायेंगे आप !-image-629c39c9d0d08
Image source - Google search

दोस्तों के के का जन्म बिहार के एक छोटे से गांव में हुआ था। बड़ा नाम बनाने के लिए इनके सपने इन्हीं मुंबई लेकर आ गए। आप सब तो जानते हैं के के गोस्वामी का कद छोटा है। केके गोस्वामी शक्तिमान, विकराल, गबराल, सीआईडी  जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। केके अमिताभ बच्चन जैसी हस्ती और भोजपुरी एक्टर्स के साथ भी काम कर चुके हैं। केके नहीं बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाया है। केके ने 1997 में शक्तिमान के साथ अपना पहला टीवी डेब्यू किया था।‌ अपने छोटे कद की वजह से के केगो बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी और मुश्किल वक्त में भी खुद को मजबूत रखा।

Bollywood अभिनेत्री कैटरिना कैफ से भी कही ज्यादा  खुबसूरत है केके गोस्वामी की पत्नी, तस्वीरे देख फ़िदा हो जायेंगे आप !-image-629c39c9d0d08
Image source - Google search

केके अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गंगा में भी नजर आ चुके हैं वहीं से ही इनको लोगों ने पहचानना शुरू किया। इस फिल्म से इन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी। के के भोजपुरी के बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ भी काम कर चुके हैं। केके मुंबई में ही रहते हैं और अपनी शादी शुदा जिंदगी में खुश हैं। आपको बता दें कि इनके ससुराल वालों ने इनको अपनी बेटी देने से मना कर दिया लेकिन पत्नी पिंकू इनसे शादी करना चाहती थी, जिसके बाद दोनों की शादी की गई। पिंकू केके से कद में बड़ी है। पिंकू के हां कहने पर भी केके को उनके घर बारात ले जाने में बहुत घबराहट हो रही थी, केके को डर था कि लोग कहेंगे कि इतनी बड़े कद वाली लड़की छोटे कद वाले लड़के से शादी कर रहा है। केके का अनुमान गलत निकला और आज वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं।

Tags Bollywood patni khubsurat abhinetri Katrina Kaif beautiful Bollywood actress wife
Share