Viral24-Logo
करीना कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया, तस्वीरें देखने फैंस की भीड़ जमा हो गई, दिखा नया अंदाज़-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.4K | 3 | 2 years ago

करीना कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया, तस्वीरें देखने फैंस की भीड़ जमा हो गई, दिखा नया अंदाज़

बेबो की अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल…

दोस्तों बेबो यानी करीना कपूर फिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के लिए आ गई है। इनकी आने वाली फिल्म से इनका एक फर्स्ट लुक सामने आया है। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है इस तस्वीर को देखकर फैंस अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं फैंस को करीना का यह नया अंदाज बहुत पसंद आ रहा है कुछ फैंस फिल्म की रिलीज होने की डेट पूछ रहे हैं। करीना ने खुद अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया।

तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- फर्स्ट डे, फिल्म नंबर 67 या 68,चलो यह कहते हैं, फ्रेंड्स। बेबो ने एकता कपूर, बालाजी मोशन पिक्चर्स, हसन मेहता और मुकेश छाबड़ा को हैशटैग किया । फोटो में बेबो घर के बाहर बेग लिए खड़ी है वह गुस्से से कैमरे की ओर देख रही हैं।

करीना कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया, तस्वीरें देखने फैंस की भीड़ जमा हो गई, दिखा नया अंदाज़-image-634423351297e
image source- google search

कुछ दिन पहले करीना ने अपने मेकअप रूम से बीटीएस वीडियो पोस्ट कर खबर दी। तस्वीर पर किए गए कमेंट को देखकर लग रहा है बेबो भूल गई है कि वह किस फिल्म में  काम कर रही है। फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर है।

फोटो शेयर कर एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा करीना के साथ एक नया प्रोजेक्ट। आगे और भी मिलेंगे मेरे लिए यह खास है। इस पर एक तुषार कपूर ने कमेंट कर लिखा एक किलर फिल्म के जैसे लग रहा है। करीना के साथ एकता कपूर का यह दूसरा प्रोजेक्ट है इससे पहले करीना ने एकता की फिल्म वीरे दी वेडिंग में काम किया।

करीना कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया, तस्वीरें देखने फैंस की भीड़ जमा हो गई, दिखा नया अंदाज़-image-634423351297e
image source- google search

एकता कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा करीना बहुत एक्टिव है। उनमें स्टेमिना और टैलेंट दोनों है हमने वीरे दी वेडिंग में काम किया,उन्होंने अपना रोल बखूबी निभाया मुझे उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। हंसल मेहता एक अच्छे डायरेक्टर है। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।

Tags करीना कपूर एकता कपूर इंटरव्यू करीना हंसल मेहता डायरेक्टर बेबो बॉलीवुड इंडस्ट्री films bollywood indastary फोटो photo
Share