तारक मेहता के उल्टा चश्मा में जेठालाल शराब पीकर बापू जी से बवाल करते नजर आएंगे। देखिए गजब का मोमेंट्स
आज हम आपके फेवरेट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड के बारे में बताएंगे जहां सोढ़ी अपनी प्लानिंग के द्वारा यह बताएगा कि चाचा जी शराब क्यों पीते हैं। सऊदी का यह प्रयास सफल होगा या इसका परिणाम उल्टा ही होगा इसके बारे में जानेंगे। इस घटना से सोसाइटी की सभी औरतों को पता चल जाएगा कि चाचा जी शराब पीते हैं। यह सुनकर औरतें आश्चर्यचकित हो जाती है। सभी सोसाइटी वाले इस बारे में बातचीत करने लगते हैं भिड़े और माधवी भी इसी विषय पर चर्चा कर रहे होते हैं।
भिड़े जब अपने घर में परेशान होकर घूम रहा था तो माधवी कहती है कि क्या हुआ मुझे बताओ नहीं तो मैं पोपटलाल से पूछ लूंगी। तब जाकर भिडे माधवी को एक वीडियो दिखाता है जो पोपटलाल ने ही उसे दी थी वीडियो में कुछ ऐसा था जिसे देखकर माधवी दंग रह गई। आप तो जानते ही हैं कि औरतें के पेट में कोई बात पचती ही नहीं है और माधवी ने यह वीडियो सोसाइटी की सभी औरतों को दिखाएं वह सब भी यह वीडियो देख कर हैरान हो गई। सभी औरतों ने डिसाइड किया कि वह चाचा जी से इस विषय पर बात करेगी।
वहीं दूसरी ओर सोडी जेठालाल को अपना प्लान बताता है और उससे कहता है कि तुम्हें शराब पीनी चाहिए और बापूजी के सामने जाकर नाटक करना चाहिए ताकि बापूजी को सबक मिले और वह शराब पीना छोड़ दें।
पोपटलाल सोडी को घर बुलाता है। सोडी जब दरवाजा खोलता है तो कोई पूछता है कि जेठालाल कहां है तो जेठालाल को शराब के नशे में धुत देखता है तो आश्चर्यचकित हो जाता है वह सोडी पर चिल्लाता है और कहता है कि यह कैसे हुआ सभी चाचा जी के आने से पहले ही जेठालाल की स्थिति को सुधारना चाहते थे ताकि वह बाबू जी से सवाल कर सके।
जेठालाल यह पूरा नाटक बापू की शराब छुड़ाने के लिए कर रहा और सभी सोसाइटी वाले यह प्रयास कर रहे हैं कि जेठालाल नशे की हालत में बापूजी के सामने ने जाए और उससे पोपटलाल के घर छुपा देते हैं। आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि चाचा जी जब अपने दोस्तों के साथ आते हैं और वह सब जेठालाल को नशे की हालत में देख लेते हैं यह जानना दिलचस्प होगा कि जेठालाल का क्या हाल होगा?