Viral24-Logo
जाह्नवी कपूर, ओरहान आवत्रमणि को डेट कर रही है, इंटरव्यू में कहा-ओरी साथ काफी लंबे समय तक रह सकती...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.4K | 2 | 2 years ago

जाह्नवी कपूर, ओरहान आवत्रमणि को डेट कर रही है, इंटरव्यू में कहा-ओरी साथ काफी लंबे समय तक रह सकती...

जाह्नवी कपूर ने अपनी रिलेशनशिप को लेकर बयान देते हुए कहा कि ओरी और में अच्छे फ्रेंड है, ओरहान आवत्रमणि डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर चारों ओर फैली हुई है

दोस्तों जाह्नवी कपूर अपने डेटिंग को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है कहा जा रहा है जाह्नवी कपूर ओरहान आवत्रमणि को डेट कर रही है दोनों को एक साथ पपराजी द्वारा कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है इस खबर को लेकर जाह्नवी ने अपनी ओर से अभी तक कुछ भी बयान नहीं दिया है।

जाह्नवी कपूर ने डेटिंग की खबरों को लेकर तोड़ी अपनी चुप्पी
दोस्तों इन दिनों जाह्नवी कपूर और ओरहान आवत्रमणि डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर चारों ओर फैली हुई है जाह्नवी कपूर ने इस बारे में बयान देते हुए कहा कि ओरी और में अच्छे फ्रेंड है, हम कई बार एक साथ घूमने भी जाते हैं और एक साथ इंटरनेशनल ट्रिपल भी जा चुके हैं हम एक दूसरे को बहुत सालों से जानते हैं वह एक अच्छा इंसान हैं। जब वह मेरे साथ होता है तो मुझे सेफ फील होता है मुझे उसकी कंपनी बहुत ज्यादा पसंद है मैं इनके साथ बहुत लंबे टाइम तक रह सकती हूं। मुझे जब भी उसकी जरूरत थी वह हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा उसने हर एक मुश्किल में मेरा साथ दिया।

जाह्नवी है लोकप्रिय एक्ट्रेस
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में इनकी मिली फिल्म रिलीज हुई है। बहुत जल्द बवाल फिल्म में भी दिखने वाली है फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है फिल्मी में वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएगी, इसके अलावा जानवी मिस्टर एंड मिसेस माही में राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं।

जाह्नवी ने खुद का एक नया घर खरीदा
हाल ही में जाह्नवी कपूर ने लगभग 65 करोड़ का घर खरीदा, घर मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में है। फैंस ने लगातार कमेंट कर जाह्नवी को बधाइयां  भी दी।

Tags जाह्नवी कपूर रिलेशनशिप ओरहान आवत्रमणि डेटिंग खबरों
Share