जहान्वी कपूर को बोल्डनेस का चढ़ा ऐसा बुखार, उतरने का नाम ही नहीं ले रहा, आए दिन सोशल मीडिया पर बोल्डनेस की हदें पार की जा रही है,
फैंस कह रहे हैं कि इतनी सर्दी में भी इनको ठंड नहीं लगती क्या? दर्शकों का कहना है कि इनको तो सर्दी नहीं लगती और हमें भी सर्दी मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जहान्वी कपूर सोशल मीडिया पर इस वक्त सुर्खियों में है और वह आए दिन सोशल मीडिया पर नई नई पोस्ट बोल्डनेस के साथ शेयर कर रही हैं, इस तस्वीर में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि जहान्वी कपूर कितना सेक्सी टॉप पहन रखी है और उनकी इज्जत एक पतली सी डोरी पर टिकी हुई है, फिर भी वह कैमरे के सामने कतई जहर पोज देते हुए नजर आ रही है,
जहान्वी कपूर सोशल मीडिया के अपने फैंस के लिए सीक्वेंस वर्क का रिवीलिंग बैकलेस टॉप पहनकर कैमरे के सामने कातिलाना पोज देकर सबके होश उड़ा रही है।
इस तस्वीर में हम देख सकते हैं कि जहान्वी कपूर का टॉप तीन डोरियों पर टिका हुआ है, दो डोरियों का सपोर्ट कंधों पर लगा है और एक डोरी बैक साइड पर है, जिससे जहान्वी कपूर की इज्जत टिकी हुई है और हम यह कह सकते हैं कि इन तीनों डोरियों की वजह से ही अभिनेत्री की इज्जत बची हुई है।
जहान्वी कपूर ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद यूजर्स ने काफी फनी कमेंट किए हैं जैसे कि एक ने लिखा है कि 'कैमरामैन के तो सर्दी में भी गर्मी आ जाती होगी, एक ने लिखा है की 'वाह क्या बैकसाइड है यार'
मजेदारी की बात यह है कि इतनी टाइट ड्रेस पहनने के बाद भी जहान्वी कपूर अपनी अदाओं का जादू कैमरे के सामने दिखाती नजर आई और अपनी इज्जत की बिना परवाह किए किलर पोज देने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाई।
अगर अब हम बात करें जहान्वी कपूर के वर्क फ्रंट की तो वह आखरी बार फिल्म 'मिली' में दिखाई दी और यह फिल्म 4 नवंबर 2022 को रिलीज हुई थी। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बोल्ड तस्वीरों से भरे रखती है और उनके फैंस इन को बहुत सारा प्यार भी देते हैं।