Viral24-Logo
ईरान की "जोंबी एंजेलिना जोली" नाम से फेमस लड़की सहर तबर ने दिखाया सबको अपना चेहरा, 10 साल बाद हुई जेल से रिहा.…-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.7K | 11 | 2 years ago

ईरान की "जोंबी एंजेलिना जोली" नाम से फेमस लड़की सहर तबर ने दिखाया सबको अपना चेहरा, 10 साल बाद हुई जेल से रिहा.…

ईरान की 'ज़ोंबी एंजेलिना जोली ' जेल से रिहा होने के बाद, दिखाया अपना असली चेहरा....

दोस्तों ईरान की ज़ोंबी एंजेलिना जोली नाम से मशहूर लड़की सहर तबर जिसने हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की डरावनी तस्वीरें इंस्टा पर शेयर कर पॉपुलर हुई । तबर ने अपना असली चेहरा सबको दिखाया है। तबर को अक्टूबर 2019 में भ्रष्टाचार के आरोप में अरेस्ट किया गया था लेकिन अब यह जेल से बाहर आ चुकी है।

पिछले 10 साल से जेल में थे लेकिन अब जेल से बाहर आ गई है। इन दिनों ईरान में महसा अमिनी  की मौत के बाद आंदोलन चल रहे हैं। तबर ने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है जिसकी वजह से वह और भयानक दिखने लग गई है।

ईरान की
image source- google search

कई लोगों ने सहर तबर को जेल से बाहर निकालने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाए थे। इसमें एक्टिविस्ट मसीह अली नोजद  भी शामिल थे इन्होंने ट्वीट कर लिखा सहर 19 साल की है उसके फन भरे अंदाज ने उसे जेल में डाला है उसकी अम्मी उसे जेल से छुड़ाने के लिए हर रोज सुबह दुआ करती है , एंजेलिना जोली हमें फिर से तुम्हारी आवाज की जरूरत है, हमारी हेल्प करें।

सहर तबर ने जेल से रिहा होने के बाद कहा कि नोज जॉब, लिफ्ट फिल्टर जैसा ‌ कुछ करवाया, लेकिन एंजलीना जोली बनने के लिए मेकअप का यूज किया है मेरी डरावनी तस्वीरें   वायरल हुई। मैं बचपन से ही पॉपुलर बनना चाहती थी इसलिए मैंने अपने मेकअप आर्ट का यूज किया और इंटरनेशनल लेवल पर आज पॉपुलर हो गई हूं।

Tags ईरान ज़ोंबी एंजेलिना जोली मशहूर लड़की सहर तबर हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना डरावनी तस्वीरें
Share