Viral24-Logo
हस्बैंड के साथ रोमांटिक फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुई साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी, यूजर्स ने कहा- 'इसकी सरकारी नौकरी है क्या...'-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 2K | 12 | 1 year ago

हस्बैंड के साथ रोमांटिक फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुई साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी, यूजर्स ने कहा- 'इसकी सरकारी नौकरी है क्या...'

साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने अपनी 4 मंथ एनिवर्सरी पर अपने हस्बैंड के साथ रोमांटिक वीडियो शेयर की, यूजर बोले-पैसा बहुत मायने रखता है....

दोस्तों साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस महालक्ष्मी अपनी शादी के बाद बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं एक्ट्रेस ने फिल्म मेकर रविंद्र चंद्रशेखर के साथ शादी की है दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया जा रहा है दोनों की शादी को 4 महीने हो गए हैं अब दोनों फिर से चर्चाओं में आ गए हैं।

हाल ही में अपनी 4 मंथ एनिवर्सरी पर महालक्ष्मी ने अपनी और अपने हस्बैंड की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के चलते लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। रविंद्र ने भी शादी के 4 महीने पूरे होने पर अपनी पत्नी महालक्ष्मी की फोटो इंस्टा पर शेयर की और कैप्शन में एक्ट्रेस के लिए एक नोट भी लिखा।

रविंद्र ने लिखा- मैं खुश इसलिए नहीं कि मैं तुमसे प्यार करता हूं बल्कि इसलिए कि तुम मेरे लिए जीती हो मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता,अम्मु मैंने एक अच्छा कैप्शन लिखने की ट्राई की लेकिन मैं ड्रैमेटिक नहीं लिख सका, मैं वह लिख रहा हूं जो मैं फील कर रहा हूं। अम्मु 37 साल के बाद में नहीं इन 100 दिनों में हर पल को खुशी से जिया है बहुत सारा प्यार, केयर,लड़ाई, मस्ती के साथ आगे बढ़ते रहें।

हस्बैंड के साथ रोमांटिक फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुई साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी, यूजर्स ने कहा- 'इसकी सरकारी नौकरी है क्या...'-image-63c92891a3be3
Google search

महालक्ष्मी और रविंद्र को इस पोस्ट के चलते बहुत ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- भाई तुम्हारी सरकारी नौकरी है क्या? दूसरा ने लिखा-पैसा बहुत इंपॉर्टेंट है। तीसरे ने लिखा-पैसा है तो सब कुछ हो सकता है।

हस्बैंड के साथ रोमांटिक फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुई साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी, यूजर्स ने कहा- 'इसकी सरकारी नौकरी है क्या...'-image-63c92891a3be3
Google search

ट्रोलर्स को जवाब देते हुए महालक्ष्मी ने लिखा लोग चाहे कुछ भी कहे मैं तुमसे प्यार करती थी और करती रहूंगी जब तक कि मेरा दिल धड़कना बंद नहीं हो जाता। महालक्ष्मी ने यह दूसरी शादी की है इनकी पहली शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई।

Tags पति संग फोटो शेयर ट्रोल साउथ एक्ट्रेस Mahalakshmi सरकारी नौकरी साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी एनिवर्सरी रोमांटिक वीडियो
Share