Viral24-Logo
' हाउस ऑफ द ड्रैगन' शो के प्रीमीयर की शुरुआत में सारा ने चिल्लाते हुए चियर किया तो डर गई जाह्नवी कपूर, सारा ने जाह्नवी की कर दी बोलती बंद-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1.6K | 1 | 2 years ago

' हाउस ऑफ द ड्रैगन' शो के प्रीमीयर की शुरुआत में सारा ने चिल्लाते हुए चियर किया तो डर गई जाह्नवी कपूर, सारा ने जाह्नवी की कर दी बोलती बंद

अभिनेत्री सारा अली खान और जाह्नवी कपूर एक साथ करना चाहती हैं ये काम, शो 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' से है कनेक्शन

दोस्तों जाह्नवी कपूर और सारा अली खान दोनों एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए अक्सर कैप्चर किए जाते हैं दोनों की एक वीडियो हाल ही में वायरल हो रही है, यह वीडियो शो 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' से संबंधित है।
सारा और जाह्नवी की फ्रेंडशिप को फैंस बहुत पसंद करते हैं, दोनों एक्टिंग से सबका दिल जीत रही है आपको बता दें दोनों क्लोज फ्रेंड्स है दोनों को अक्सर एक साथ कैप्चर किया जाता है दोनों का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है इनके फैंस को वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। यह वीडियो डिजनी प्लस हॉटस्टार के शो 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' से रिलेटेड है।

फैंस शो के लिए एक्साइटेड

' हाउस ऑफ द ड्रैगन' शो के प्रीमीयर की शुरुआत में सारा ने चिल्लाते हुए चियर किया तो डर गई जाह्नवी कपूर, सारा ने जाह्नवी की कर दी बोलती बंद-image-6305e5a1324c0
image source- google search

डिजनी प्लस हॉटस्टार पर गेम ऑफ थ्रोंस का प्रीक्वल शो 'हाउस ऑफ़ द ड्रैगन' का प्रीमियर जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो को लेकर दोनों बहुत एक्साइटेड दिखीं। वायरल वीडियो में सारा चिल्लाते हुए चियर करती है तो जाह्नवी डर जाती है। शो के बीच में ही जाह्नवी कपूर गेम ऑफ थ्रोंस से रिलेटेड कुछ सवाल के बारे में सारा को समझाने लगती है, सारा का जवाब सुनकर जाह्नवी की बोलती बंद हो जाती है। दोनों एक्ट्रेस की है नोकझोंक फैंस को बहुत भा रही है।

अभी तक का सारा का फिल्मी करियर
सारा ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में केदारनाथ फिल्म से डेब्यू किया, फिल्म में इनके अपॉजिट सुशांत सिंह राजपूत थे।इसके बाद सारा रणवीर सिंह के साथ सिंबा फिल्म में दिखी। इसके बाद सारा ने कार्तिक आर्यन के साथ लव आज कल मूवी में काम किया। सारा की चौथी फिल्म कुली नंबर वन में यह वरुण धवन के साथ दिखीं। इनकी पांचवी फिल्म अतरंगी थी। सारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में यह है जल्द ही विकी कौशल के साथ एक मूवी में काम करेंगी, फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है। इसके अलावा विक्रांत मैसी के साथ भी एक फिल्म में काम करती दिखेगी।

जाह्नवी कपूर का फिल्मी करियर

एक्ट्रेस ने 2018 में धड़क फिल्म के साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला डेब्यू किया था इनके ऑपोजिट इशान खट्टर थे। इसके बाद एक्ट्रेस ने गुंजन सिंह सेना फिल्म में काम किया। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग बहुत अच्छी है। इनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो यह 'गुड लक जेरी', 'मिस्टर और मिसेज माही' और 'बवाल' फिल्में काम करने वाली हैं। बोनी कपूर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'मिली' में भी जाह्नवी काम करेगी। फिल्म 'बवाल' में इनके ऑपोजिट वरुण धवन होंगे तो वही फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में राजकुमार राव के के साथ काम करेंगी। जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं, इनका सादगी भरा अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है।

Tags अभिनेत्री जाह्नवी कपूर HOTD कनेक्शन सारा फिल्मी करियर फैंस शो एक्साइटेड
Share