Viral24-Logo
हिन्दी फिल्म जगत के वो सितारे जो बुढ़ापे में बने मां बाप तो आज हम आप को उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 5.5K | 26 | 1 year ago

हिन्दी फिल्म जगत के वो सितारे जो बुढ़ापे में बने मां बाप तो आज हम आप को उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं

बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी हिरो है जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है और अपने जीवन में काफी कामयाबी हासिल की,

बालीवुड में कई ऐसे भी अभिनेता है, जिन्होंने अपनी इस उम्र में भी कई हिट फिल्मों में काम किया, आज हम आप को इन अभिनेता कि फिल्मों के बारे में नहीं बल्कि उनके जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं, बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे भी है, जो 50 कि उम्र पार कर चुके हैं और इनमें से कुछ ऐसे भी सितारे हैं, जिनके तीन से ज्यादा बच्चे हैं और बॉलीवुड के यह सितारे अपने बच्चों से काफी ज्यादा प्यार करते हैं और और इन सितारों कि इच्छा है कि यह एक बार फिर से मां बाप बनने का सुख प्राप्त करें 

हम आज आप को इस सुचना के माध्यम से कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी अधेड़ उम्र में भी मां बाप बनने का सुख प्राप्त किया है।

हिन्दी फिल्म जगत के वो सितारे जो बुढ़ापे में बने मां बाप तो आज हम आप को उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं-image-63e9d8dca8c17
image source-google search

सबसे पहला नाम है बॉलीवुड के किंग खान के नाम से जानने वाले शाहरुख खान है, जो बॉलीवुड के काफी बड़े एक्टर है और दर्शकों द्वारा शाहरुख खान को खूब पसंद किया जाता है और दुनिया भर में इनके बहुत सारे फैन‌ है, शाहरूख खान अपने बच्चो से काफी ज्यादा प्यार करते हैं और इनके 2 बचें है लेकिन इन्होने फिर भी अपने तीसरे बच्चे को कृत्रिम तरीके जन्म दिया!

हिन्दी फिल्म जगत के वो सितारे जो बुढ़ापे में बने मां बाप तो आज हम आप को उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं-image-63e9d8dca8c17
image source-google search

दुसरे अभिनेता कि बात करे तो यह है सेफ अली खान, इन्होंने अपने जीवन में दो शादियां कि - सेफ अली खान की पहली पत्नी का नाम अमृता सिंह था लेकिन इन दोनों का तलाक हो गया था और फिर सेफ अली खान ने बॉलीवुड कि मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान से शादी कर ली और ईन से सेफ अली खान के दो बच्चे हैं लेकिन इनके पहली शादी से भी दो बच्चे थे,

हिन्दी फिल्म जगत के वो सितारे जो बुढ़ापे में बने मां बाप तो आज हम आप को उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं-image-63e9d8dca8c17
image source-google search

धर्मेंद्र बॉलीवुड के काफी बड़े अभिनेता रह चुके हैं, धर्मेंद्र ने अपने जीवन में दो शादियां कि इनके पहली पत्नी से 4 बच्चे थे और उसके बाद धर्मेंद्र ने दूसरी शादी कि जिससे इनके 2 बच्चे हैं, इसके साथ धर्मेंद्र के कुल 6 बच्चे हैं।

हिन्दी फिल्म जगत के वो सितारे जो बुढ़ापे में बने मां बाप तो आज हम आप को उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं-image-63e9d8dca8c17
image source-google search

 शत्रुघ्न सिन्हा हिन्दी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता रह चुके हैं, आपको बता दें कि उनकी लाडली बिटिया सोनाक्षी बॉलीवुड पर राज करती नजर आ रही है। सोनाक्षी सिन्हा के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा के दो बच्चे हैं और यह अपने तीनों बच्चों से खुब प्यार करते हैं इस बात से साबित होता है कि इनके जीवन में बच्चो का क्या महत्व है,

Tags shahrukh khan. saif ali khan dharmendra satrughan child viral news bollywood industry
Share