पायल चौधरी हरियाणा की फेमस डांसर है इन्हें कौन नहीं जानता, आपको बता दें कि हरियाणा के बच्चे बच्चे पायल चौधरी के बहुत बड़े फैन है बल्कि हरियाणा के नई पूरे..
पायल चौधरी की बो'ल्ड तस्वीरें देखकर उनके फैंस उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर पायल चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके अंदर पायल चौधरी डांस करती हूई नजर आ रही है। आपको बता दें कि यह वीडियो 5 दिन पुराना वीडियो है जो कि आप सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और पायल चौधरी काफी चर्चा में बनी हुई है।
पायल चौधरी ने गुलाबी सूट पहनकर दिखाएं अनोखे जलवेहरियाणा की क्वीन पायल चौधरी को कहते हैं क्योंकि उनका हर डांस सुपरहिट होता है आए दिन इनका वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। फिलहाल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके अंदर पायल चौधरी ने गुलाबी कलर का सूट पहना हुआ है।
पायल चौधरी उस गुलाबी वाले सूट के अंदर बहुत ही खूबसूरत लग रही थी और अपनी कमर मटकाती हुई नजर आ रही थी। पायल चौधरी ने जिस हरियाणवी गाने पर डांस कर रही है उसका नाम "तेरे रूप हुस्न के चर्चे" है जोकि बैकग्राउंड में बज रहा है।
उस गाने पर पायल चौधरी कमर तोड़ डांस करती हुई नजर आ रही है। पायल चौधरी के डांस को देखने के लिए इतनी भारी मात्रा में भीड़ जमा हुई कि सभी लोग ताली बजा बजाकर पायल के डांस को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे थे पायल चौधरी की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उनके फैंस यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे थे।
इस वीडियो में पायल चौधरी के लुक को देखकर उनके फैंस इस वीडियो पर इतने कमेंट कर रहे हैं इतने कमेंट करें जिसकी कोई हद नहीं है। इस वीडियो को अब तक तीन लाख से ज्यादा लोगों ने देख ली और 50,000 से ज्यादा लाइक इस वीडियो पर आ चुकी है।