Viral24-Logo
हरियाणा की फेमस डांसर पायल चौधरी ने सपना चौधरी के छुड़ाए छक्के, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 117.7K | 737 | 1 year ago

हरियाणा की फेमस डांसर पायल चौधरी ने सपना चौधरी के छुड़ाए छक्के, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

पायल चौधरी हरियाणा की फेमस डांसर है इन्हें कौन नहीं जानता, आपको बता दें कि हरियाणा के बच्चे बच्चे पायल चौधरी के बहुत बड़े फैन है बल्कि हरियाणा के नई पूरे..

पायल चौधरी की बो'ल्ड तस्वीरें देखकर उनके फैंस उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर पायल चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके अंदर पायल चौधरी डांस करती हूई नजर आ रही है। आपको बता दें कि यह वीडियो 5 दिन पुराना वीडियो है जो कि आप सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और पायल चौधरी काफी चर्चा में बनी हुई है।

हरियाणा की फेमस डांसर पायल चौधरी ने सपना चौधरी के छुड़ाए छक्के, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल-image-641ead193c7ea
image source-google search

पायल चौधरी ने गुलाबी सूट पहनकर दिखाएं अनोखे जलवेहरियाणा की क्वीन पायल चौधरी को कहते हैं क्योंकि उनका हर डांस सुपरहिट होता है आए दिन इनका वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। फिलहाल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके अंदर पायल चौधरी ने गुलाबी कलर का सूट पहना हुआ है।

हरियाणा की फेमस डांसर पायल चौधरी ने सपना चौधरी के छुड़ाए छक्के, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल-image-641ead193c7ea
image source-google search

पायल चौधरी उस गुलाबी वाले सूट के अंदर बहुत ही खूबसूरत लग रही थी और अपनी कमर मटकाती हुई नजर आ रही थी। पायल चौधरी ने जिस हरियाणवी गाने पर डांस कर रही है उसका नाम "तेरे रूप हुस्न के चर्चे" है जोकि बैकग्राउंड में बज रहा है।

हरियाणा की फेमस डांसर पायल चौधरी ने सपना चौधरी के छुड़ाए छक्के, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल-image-641ead193c7ea
image source-google search

उस गाने पर पायल चौधरी कमर तोड़ डांस करती हुई नजर आ रही है। पायल चौधरी के डांस को देखने के लिए इतनी भारी मात्रा में भीड़ जमा हुई कि सभी लोग ताली बजा बजाकर पायल के डांस को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे थे पायल चौधरी की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उनके फैंस यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे थे।

इस वीडियो में पायल चौधरी के लुक को देखकर उनके फैंस इस वीडियो पर इतने कमेंट कर रहे हैं इतने कमेंट करें जिसकी कोई हद नहीं है। इस वीडियो को अब तक तीन लाख से ज्यादा लोगों ने देख ली और 50,000 से ज्यादा लाइक इस वीडियो पर आ चुकी है।

Tags पायल चौधरी गुलाबी सूट खूबसूरत डांस सुपरहिट भारी मात्रा एंजॉय सोशल मीडिया 50 000 से ज्यादा लाइक तीन लाख से ज्यादा व्यूज
Share