Viral24-Logo
हरियाणा की डांसर संजना चौधरी ने 'कोका कोला'वाले गाने पर किया लाजवाब डांस, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 248.3K | 1399 | 1 year ago

हरियाणा की डांसर संजना चौधरी ने 'कोका कोला'वाले गाने पर किया लाजवाब डांस, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

सोशल मीडिया पर आजकल नई-नई डांस की वीडियोस वायरल होती रहती है और लोग इन्हें काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं। जिनमें से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा....

यह वीडियो संजना चौधरी डांसर की है।  संजना ने इतना कातिलाना डांस किया कि लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई और लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली, यह वीडियो सोशल मीडिया पर अभी तेजी से वायरल हो रहा है।

हरियाणा की डांसर संजना चौधरी ने 'कोका कोला'वाले गाने पर किया लाजवाब डांस, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल-image-641eaa1fddd8e
image soure-google search

संजना चौधरी हरियाणा की फेमस डांसर है और इनका डांस देखने के लिए काफी मात्रा में भीड़ इकट्ठा होती है। संजना चौधरी ने डांस करते वक्त  गुलाबी रंग का सूट पहन रखी थी जिसके अंदर वह है बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिख रही थी। संजना चौधरी ने स्टेज पर बहुत ही जबरदस्त डांस किया और वहां पर बैठे लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया, वहां पर बैठे लोग संजना चौधरी की दीवाने हो गए और संजना चौधरी ने डांस करते हुए वक्त हॉ'ट - हॉ'ट सीन दिए जिसे देख लोग हुए मदहोश यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग पर चल रहा है।

हरियाणा की डांसर संजना चौधरी ने 'कोका कोला'वाले गाने पर किया लाजवाब डांस, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल-image-641eaa1fddd8e
image soure-google search

संजना चौधरी डांसर ने "कोका कोला" गाने पर बहुत ही धमाकेदार डांस किया और सभी लोग संजना चौधरी का डांस देखते वक्त आनंद ले रहे थे और संजना चौधरी का डांस करते वक्त की वीडियो यूट्यूब पर ऑफिशियल अकाउंट पर अपलोड की गई है इस वीडियो पर तीन लाख से ज्यादा व्यूज चुके हैं और 70,000 से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। सोशल मीडिया वाले यूजर्स को यह वीडियो काफी ज्यादा पसंद आई और संजना चौधरी ने स्टेप बाय स्टेप डांस किया और स्टेज पर चार चांद लगा दिए डांस करते वक्त।

संजना चौधरी का डांस देखकर सभी लोगों ने तालियों की बौछार लगा दी और कईयों ने तो पैसों की गिडिया उछाली और जब संजना चौधरी डांस कर रही थी उसके चेहरे पर मुस्कुराहट थी और अपना अच्छा प्रदर्शन दिखा रही थी लोगों को, संजना चौधरी की डांस करते वक्त की वीडियो को सोशल मीडिया वाले यूजर्स काफी ज्यादा पसंद आई और लोगों ने इतनी शेयर की सेकंडो के अंदर वायरल हो गई।

 

Tags संजना चौधरी कातिलाना डांस चेहरे पर मुस्कुराहट ऑफिशियल अकाउंट सोशल मीडिया ट्रेंडिंग
Share