हरियाणवी गाने पर सुनीता बेबी ने मचाया धमाल, शानदार लटके झटके देख हैरान हुए यूजर, लोग बार-बार वीडियो को देख रहे हैं।
दोस्तों हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी नाम की मोहताज नहीं है। सपना के गाने हर किसी के मुंह से सुने जा सकते हैं। सपना ने जैसे ही डांस एरिया से दूरी बनाई वैसे ही अन्य सिंगर्स और डांसर्स इस एरिया में अपना हाथ जमाने आ गए।
इन कलाकारों में रचना तिवारी, सुनीता बेबी, सबो है जो हरियाणा में धीरे-धीरे अपने डांस और सिंगिंग से सब को अपना दीवाना बना रहे हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर सुनीता बेबी का एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
वीडियो में सुनीता बेबी ने ब्यूटीफुल ड्रेस पहनी है और इस ड्रेस में डांस करते हुए बहुत कमाल दिख रही हैं जिन्होंने भी इस डांस को देखा वह देखता ही रह गया। वह स्टेप स्टेप से मिलाकर गजब का डांस कर रही है। यूजर्स बार-बार वीडियो को देख रहे हैं।