Viral24-Logo
घर में आई नई बहू ने किया टी शर्ट और पेंट पहनकर मजेदार डांस, लोग देखकर हुए हैरान-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 12K | 359 | 1 year ago

घर में आई नई बहू ने किया टी शर्ट और पेंट पहनकर मजेदार डांस, लोग देखकर हुए हैरान

वीडियो में घर की नई दुल्हन पेंट और टीशर्ट में सबको हैरान कर देने वाला डांस कर रही है और वह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल है।

आजकल सोशल मीडिया पर कई लोग रिल्स बनाकर अपलोड करते रहते हैं और वह वीडियो सोशल मीडिया पर देखते-देखते काफी ज्यादा वायरल हो जाता है, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें घर में आई नई दुल्हन पेंट और टीशर्ट में बेहतरीन तरीके से डांस कर रही है।

घर में आई नई बहू ने किया टी शर्ट और पेंट पहनकर मजेदार डांस, लोग देखकर हुए हैरान-image-63f8acf31e1de
Image source-google search 

सोशल मीडिया ने सभी को बिजी कर दिया है, हर कोई अपने हाथ से मोबाइल छोड़ना नहीं चाहता, छोटे से लेकर बड़े तक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगे हैं, यहां तक कि छोटे बच्चे भी इंटरनेट के बगैर रह नहीं पाते हैं। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपना मनोरंजन करते हैं।

सोशल मीडिया पर आजकल काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें से ज्यादा वीडियो डांस के हैं और इसी प्रकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें घर की बहू पेंट और टीशर्ट में डांस करती हुई नजर आ रही है।

घर में आई नई बहू ने किया टी शर्ट और पेंट पहनकर मजेदार डांस, लोग देखकर हुए हैरान-image-63f8acf31e1de
Image source-google search 

आप और हम जानते हैं कि सोशल मीडिया के द्वारा हम हर एक वो चीज, जो हमें पसंद हो वह चीज हम देख सकते हैं, आजकल सोशल मीडिया पर बॉलीवुड गानों पर डांस और भोजपुरी गानों पर डांस काफी ज्यादा ट्रेंड में है।

हर इंसान ने कभी ना कभी डांस किया होगा और वह इस चीज से काफी खुश भी हुआ होगा, डांस करना या देखना हर किसी का शौक होता है, काफी जगह डांस को बढ़ावा भी दिया जाता है और कई जगह या समाज में डांस करना सही नहीं माना जाता है।

घर में आई नई बहू ने किया टी शर्ट और पेंट पहनकर मजेदार डांस, लोग देखकर हुए हैरान-image-63f8acf31e1de
Image source-google search 

गांव की महिलाओं को डांस आते हुए भी वह काम के चक्कर में डांस नहीं कर पाती है, हालांकि वह शादी या फंक्शन में ही डांस का मजा लेती है लेकिन जब गांव की महिलाएं डांस करना शुरू करती है तो लोग उन्हें देखकर उनके दीवाने हो जाते हैं।

गांव का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें घर की बहू डांस करते हुए नजर आ रही है और काफी लोग उसे पसंद भी कर रहे हैं, उसकी सास उसकी काफी ज्यादा तारीफ कर रही है, भाभी ने अपना हर एक डांस स्टेप अलग अंदाज से किया है और सभी को अपना दीवाना बना लिया है।

यह वीडियो यूट्यूब के पॉपुलर चैनल में अपलोड किया गया है और वीडियो अपलोड करते ही वायरल हो गया, उस पर अभी तक मिलियन्स से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और लाखों लाइक्स भी हैं, लोगों ने इस वीडियो को काफी शेयर भी किया है, लोगों के द्वारा वीडियो को पसंद किया जा रहा है।

 

Tags dance video home dance nayi dulhan viral video bhabhi dance share dance step
Share