Viral24-Logo
गांव के दादा जी और छोटे बच्चे ने किया ऐसा "मुर्गा डांस", जिसे देख कर सब हो गए हैरान-banner
soyal raj Author photo BY: SOYAL RAJ 3.4K | 14 | 1 year ago

गांव के दादा जी और छोटे बच्चे ने किया ऐसा "मुर्गा डांस", जिसे देख कर सब हो गए हैरान

सोशल मीडिया पर एक दादाजी और छोटे बच्चे का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें दादाजी और वह बच्चा "मुर्गा डांस" काफी बेहतरीन तरीके से कर रहे है।

सोशल मीडिया पर आपने अजीबो-गरीब वीडियो देखें होंगे, आज हम आपको ऐसी वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर कुछ ही देर में लाखों से ज्यादा भी व्यूवज आ चुके हैं, इस वीडियो में गांव के एक दादाजी और छोटे बच्चे ने इतना मजेदार "मुर्गा डांस" किया कि लोग इसे देखकर इनके फैन हो चुके हैं, इस वीडियो को देखने के बाद लोग हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।

आपको पता है कि आजकल किसी भी शादी या फंक्शन में सभी लोग नाचते हैं और काफी ज्यादा मनोरंजन करते हैं लेकिन गांव के दादा जी और छोटे बच्चे ने एक फंक्शन में सभी का इतना अच्छे तरीके से मनोरंजन किया कि सभी लोग इनकी बेहद तारीफ कर रहे हैं, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

आजकल सोशल मीडिया ने लोगों को इतना व्यस्त कर दिया है कि लोग घर से बाहर निकलकर मनोरंजन भी नहीं करते हैं लेकिन आज भी किसी समाज में सोशल मीडिया को छोड़कर ऑफलाइन मनोरंजन किया जाता है, जहां लोग काफी हंसी खुशी से और मिलजुल कर रहते है, इस वीडियो के माध्यम से हम आपको यही बताना चाहते हैं कि दादाजी और छोटे बच्चे ने सभी का इतना अच्छे तरीके से मनोरंजन किया है कि सब लोगों के चेहरों पर बहुत ज्यादा मुस्कुराहट देखने को मिली है।

गांव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है और काफी लोग इस वीडियो को पसंद भी कर रहे हैं, दादाजी ने और छोटे बच्चे ने अपने हुनर को सोशल मीडिया के सामने रखा है और वह हुनर आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Tags dance video viralvideo dadaji chhota bachha talent social media like
Share